चुनाव

यहाँ 3 घंटे तक स्ट्रांग रूम के अंदर बैठे हुए थे ये अफसर, विपक्षी पार्टियों ने EVM मशीन से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

धमतरी से एक ईवीएम मशीन में छेड़खानी की बड़ी खबर आ रही है, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने तहसीलदार पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है | विपक्षी पार्टियों का कहना है कि तहसीलदार ने स्ट्रांग रूम का सील तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया और 3 घंटे तक भवन के अंदर थे, इस दौरान उन्होंने मशीन से छेड़खानी की है |

कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी कार्य से स्ट्रांग रूम के अंदर जाते है, तो उन्हें पार्टी द्वारा अधिकृत कार्यकर्ता को साथ लेकर जाना चाहिए था, लेकिन तहसीलदार ने ऐसा नहीं किया, वो दो लोगो के साथ स्ट्रांग रूम का सील तोड़कर अंदर गए और वे लगभग तीन घंटे तक स्ट्रांग रूम थे | कांग्रेस ने दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई की मांग करते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात की है |

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव अधिकारियों के कमरे के लिए बिजली वायरिंग का कार्य करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा के आदेश पर तहसीलदार राकेश ध्रुव और दो पटवारी सहित कुछ ईलेक्टीशियन स्ट्रांग रूम के अंदर घुसे थे | इसके बाद घंटो के बाद भी भवन से बहार नहीं निकलने पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा मचाया |

कांग्रेस प्रत्याशी गुरमुख सिंह होरा, निर्दलीय प्रत्याशी आंनद पवार और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्ग्विजय सिंह ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
close