देश - विदेश

बच्चों को मिलेगी भारी बैग से राहत!…CBSE ने तय किया क्लास के हिसाब से स्कूल बैग का वजन, ये है CBSE की नई गाइडलाईन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कक्षा पहली से दसवीं क्लास तक के लिए बच्चों के स्कूल बैग के वजन को निर्धारित किया है, इसके साथ ही बच्चों के होमवर्क को लेकर भी नया नियम बनाया है, बच्चों को होने वाली हेल्थ दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइन जारी की है |

बता दें कि स्कूली बस्तों के भारी भरकम वजन होने की वजह से बच्चों की कमर पर बुरा असर पड़ रहा था, इससे बच्चों की सेहत और पर भी प्रभाव पड़ता था, इसलिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है अब कक्षा पहली से दसवीं क्लास तक के लिए बच्चों के स्कूल बैग के वजन को निर्धारित कर दिया है, इसके साथ ही बच्चों के होमवर्क को लेकर भी नियम बनाया गया है |

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में भी गाइनलाइन के अनुसार कक्षाओं के मुताबिक बच्चों के स्कूल बैग का वजन निर्धारित करने को कहां है |

जानिए कितना होगा बच्चों के बैग का वजन

पहली क्लास से दूसरी क्लास : बैग का वजन 1.5 किलोग्राम होना चाहिए.

तीसरी क्लास से चौथी क्लास : बैग का वजन 2 किलोग्राम से 3 किलोग्राम तक.

CBSE स्कूलों में होगा काउंसलिंग सेशन, पैटर्न पर दिए जाएंगे टिप्स

छठी क्लास से सातवी क्लास : बैग का वजन 4 किलोग्राम तक

आठवीं क्लास से नौंवी क्लास : बैग का वजन 4.5 किलोग्राम तक.

दसवीं क्लास : बैग का वजन 5 किलोग्राम तक होना चाहिए.

होमवर्क पर भी नियम

रिपोर्ट के अनुसार पहली और दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को होमवर्क देने के लिए मना किया गया है, निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों को केवल भाषा और मैथ ही पढ़ाया जाएगा, तीसरी से पांचवी क्लास के बच्चों को भाषा, ईवीएस और मैथ एनसीआरटी के सिलेबस से ही पढ़ाया जाए, कहा गया है कि बच्चे स्कूल में कोई भी एक्सट्रा किताब और कोई भारी सामान लेकर न आएं, इससे उनका बैग भारी हो सकता है |

Back to top button
close