देश - विदेश

Breaking : सुकमा के जंगल में मुठभेड़!…8 नक्सली मारे गए, 2 जवान शहीद, फायरिंग अभी भी जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार तड़के नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है | शहीद जवान डीआरजी के बताये जा रहे है |

इस घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुबह हुई, मुठभेड़ में एक घायल नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है, मुठभेड़ स्थल से पिट्ठू और आईईडी बनाने का सामान बरामद हुआ है, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के दो जवान शहीद हुए हैं | बताया जा रहा कि यह मुठभेड़ एल्मागुंडा के सकलेर स्थित जंगल में हुई, एसटीएफ और डीआरडी के जवान मुठभेड़ में शामिल थे, आज सुबह डीआरजी और पुलिस की टीम सुबह सर्चिंग करने निकले हुए थे, इसी दौरान साकलेर के घने जंगलों के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, अचानक से हुए हमले के बाद भी जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग करना शुरू की जिसमें 8 नक्सलियों को मार गिराया, वही इस मुठभेड़ में दो डीआरजी के जवान शहीद हो गए है | एसपी मीणा ने बताया कि हमले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जवान रवाना हो चुके है, अभी भी मौके पर फायरिंग जारी है |

Back to top button
close