देश - विदेश

रेलवे महानिदेशक सिन्हा बोले – रेलवे 10 हजार सुरक्षाबलों की करेगी नियुक्ति, ट्रेनों की सुरक्षा और स्वच्छता का रखा जा रहा है ख्याल

रेलवे सुरक्षाबल के महानिदेशक अरुण कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही आरपीएफ और जीआरपी के 10 हजार सुरक्षाबलों की नियुक्ति की जायेगी, इसके साथ ही महानिदेशक ने कहां कि ट्रेनों में सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और सहुलियत का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

बात दें कि रेलवे सुरक्षा बल के डीजी का पद संभालने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे अरुण कुमार ने आज रायपुर में प्रेसवार्ता लेकर बताया कि रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था और साफ़ सफाई पर विशेष ध्यसन दिया जाएगा, 2018 के रेलवे के उपलब्धियों को बताते हुए अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अवैध कब्जा के 83 मामले में 102 आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1,35,553 रुपये की बरामदगी की गई है, वहीं रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 10144 व्यक्तियों से 26,38,200 जुर्माना भी वसूला गया।महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि ट्रेनों में लावारिश रह रहे 93 नाबालिग बच्चों को पकड़कर चाइल्ड वेल्फेयर कमेठी और उनके परिजनों को सौपा गया है, वहीं 504 किन्नरों के विरुद्ध धारा 144 के तहत कार्रवाई करते हुए 3,18,800 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बिना कारण से जंजीर खींचने वाले व्यक्तियों से 2,59,415 रुपये वसूला गया।

Back to top button
close