देश - विदेश

Breaking : सुपर मॉम “मैरी कॉम” ने रचा इतिहास, छठी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भारत की मुक्केबाज स्टार एमसी मेरीकॉम ने आज शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है, एमसी मेरीकॉम ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 6 बार गोल्ड मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, वहीं उनके नाम एक सिल्वर मेडल भी है |  मेरीकॉम कुल सात विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गई हैं |

बता दें कि मेरीकॉम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की किम हयांग मि को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से मात दी थी, उसके बाद उन्होंने आज शनिवार को यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को 5-0 से मात देकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छह स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की | मेरीकॉम के बाद आयरलैंड के केटी टेलर के नाम 5 गोल्ड, 1 ब्राॉन्ज जीतने का रिकॉर्ड है |

1- गोल्ड मेडल : 2002 एंटाल्या (टर्की) 45 kg

2- गोल्ड मेडल : 2005 पोडॉल्स्क (रूस) 46 kg

3- गोल्ड मेडल : 2006 नई दिल्ली 46 kg

4- गोल्ड मेडल :  2008 निंगबो सिटी (चीन) 46 kg

5- गोल्ड मेडल : 2010 ब्रिजटाउन (बारबाडोस) 48 kg

6- गोल्ड मेडल : 2018 नई दिल्ली 48 kg

 

सिल्वर मेडल :  2001 स्क्रैंटन (यूएसए) स्क्रैंटन 48 kg

Back to top button
close