चुनाव

भाजपाध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा!….रायपुर के जयस्तंभ चौक पर बिना अनुमति चुनावी सभा करने की शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंचे कांग्रेसी, शाह समेत बृजमोहन, राजेश मूणत पर FIR करने की मांग

कांग्रेस ने बीजेपी पर निर्वाचन आयोग के अनुमति के बिना जयस्तंभ चौक पर चुनावी सभा करने का आरोप लगाते हुए इसे आचार सहिंता का उल्लंघन बताया है, छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग को ज्ञापन देते हुए पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी को अमित शाह के सभा के लिए निर्वाचन आयोग ने अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद भी वहां सभा हुई, किरणमयी नायक ने इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग को ज्ञापन देने के साथ ही अमित शाह, बृजमोहन अग्रवाल, और नंदे साहू के खिलाफ एफआईआर करने  की मांग की है |

बात दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मंत्री बृजमोहन लाल अग्रवाल और नंदे साहू पर कांग्रेस ने सभा के लिए निर्वाचन आयोग से बिना अनुमति के चुनावी सभा करने का आरोप लगाया है, कांग्रेस ने इसे आचार सहिंता का उल्लंघन बताया है |  आज पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक, डॉ. राकेश गुप्ता और चंदन कश्यप ने आज अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौपने के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, और नंदे साहू पर एफआईआर करने की मांग की है | इस दौरान पूर्व महापौर डॉ किरणमयी नायक ने बताया कि अमित शाह की सभा के लिए निर्वाचन आयोग ने अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद भी उन्होंने वहां सभा की।

ये है पूरा मामला

डॉ किरणमयी नायक ने बताया कि बीजेपी ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के अनुमति के बिना जयस्तभ चौक पर अमित शाह का चुनावी सभा कराया था, जबकि बीजेपी को इस सभा के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति नहीं मिला था, इस सभा में मंत्री बृजमोहन लाल अग्रवाल, नंदे साहू सहित बीजेपी के कई नेता पदाधिकारी मौजूद थे | इसको लेकर पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने चुनाव आयोग में शिकायत की है, और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग की है |

 

Back to top button
close