देश - विदेश

25 रूपए में रेलवे दे रही है रूम बुक करने की सुविधा, डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट, कैसे करे बुक जाने …

यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों से बचने के लिए रेलवे ट्रेन में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देती है, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो, लेकिन रेलवे द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी होने के कारण यात्री उस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते  | बता दें कि रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान भोजन व्यवस्था सहित सस्ते में रूम बुक करने की भी सुविधा देती है, जहां पर आप 25 रूपए देकर रिटारिंग रूम बुक कर सकते है, इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट करने से 5 रूपए तक की छूट दी जाएगी |

कैसे करें बुक-

यात्रा के दौरान रिटारिंग रूम की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को सबसे रेलवे की IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अपना अकाउंट खोलना पड़ता है, अकाउंट खुलने पर टिकट का PNR नंबर ऑप्शन में पीएनआर नंबर डालना होगा, उसके बाद रिटारिंग रूम या डॉर्मिटरी बुक कर सकते हैं | बता दें कि यह सुविधा देश के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं, जहां पर एसी और नॉन एसी विकल्प के साथ सिंगल, डबल बेड और शयनग्रह कि सुविधा होती है, जिसके लाभ आप अपने सुविधा के अनुसार ले सकते है |

25 रुपये में बुक करें रूम

कन्फर्म टिकट होने पर यात्री विश्रामगृह की सुविधा ले सकते है, एक पीएनआर नंबर पर एक ही बुकिंग सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन से की जा सकती है, इसके बाद यात्री 25 रूपए शुल्क देकर विश्रामगृह बुक कर सकते है, रेलवे समय के हिसाब से शुल्क लेती है, यात्री IRCTC की वेबसाइट में जाकर  मिनिमम 3 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे के लिए विश्राम कक्ष व शयन कक्ष बुक कर सकते है, 3 घंटे की बुकिंग के लिए 25 रूपए का शुल्क देना होता है, वहीं 24 घंटे की बुकिंग के लिए 100 और 48 घंटे के लिए 200 रूपए तक रेलवे शुल्क लेती है, इसके साथ ही यदि यात्री डिजिटल पेमेंट करती है, तो उसे 5 रूपए तक की छूट मिलती है |

बुकिंग रद्द बीच कर सकते है

यात्री विश्राम बुकिंग को चेक इन के 48 घंटे पहले रद्द करते है तो यात्रियों के 20% राशि कट जाएगी, इसके साथ ही यदि यात्री चेक इन और 24 घंटे के बीच में रद्द करते हैं, तो 50% तक की राशि रेलवे द्वारा काट ली जाएगी |

 

Back to top button
close