देश - विदेश

जूनियर जूदेव के इस पोस्ट से सियासी खेमों में हलचल!….कौन है वो कांग्रेस के भावी विधायक, जो जूदेव के लिए छोड़ेंगे अपनी सीट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जहां सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है, बहुमत के साथ सरकार बनने की बात कर रहे हैं, ऐसे में जूनियर जूदेव यानि युद्धवीर सिंह जूदेव के एक फेसबुक पोस्ट ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, जिसमें वे कह रहे है कि कांग्रेस के एक भावी विधायक उनके लिए सीट छोड़ने को तैयार है, अपने क्षेत्र के मतदाताओं से फिर से मतदान करने के लिए तैयार रहने को कह रहे है |

युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है

प्रिय भाईयों एक और चुनाव के लिए तैयार हो ज़ायें, अगर पार्टी ने आदेश दिया तो कांग्रेस के एक भावी विधायक मेरे लिए अपनी सीट छोड़ सकते हैं 2 माह बाद फिर से विधान सभा चुनाव लड़ना है, आप तैयार हैं ना? पार्टी संघठन के आदेश के बाद बताऊंगा |

इसके साथ ही युद्धवीर सिंह जूदेव ने सीटों का आकलन करते हुए भी लिखा है की बीजेपी 55 सीटों के साथ सरकार बन रही है राजतिलक की तैयारी करने की बात कर रहे है |

BJP-55 Seats

CONGRESS-30

JCJ-BSP-3

INDIPENDENT-2

राजतिलक की करें तैयारी

रमन संग विश्वास है

विकास का साथ है

Back to top button
close