देश - विदेश

मानहानि केस में डीजी मुकेश गुप्ता पहुंचे कोर्ट, मैग्जीन को ऊपर मानहानि का केस दायर, जानिए क्या है वजह

जगत विजन मैग्जीन के मालिक के ऊपर डीजी मुकेश गुप्ता ने मानहानि का केस दायर कर दिया है | मुकेश गुप्ता आज रायपुर कोर्ट पहुंचकर मामला दायर किये हैं | इससे पहले मुकेश गुप्ता ने कानूनी नोटिस भेजते हुए जगत विजन के मालिक को कहा था कि या तो वह अपनी खबर वापस लें या 1 करोड़ के मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें |

बता दे कि एक मैग्जीन ने डीजी मुकेश गुप्ता पर नान घोटाला में शामिल होने, नक्सलियों से मिलीभगत और दंतेवाड़ा जेल ब्रेक का आरोप लगाया था, जिसेक बाद एडीजी सोमवार को रायपुर कोर्ट पहुंचे उन्होंने न्यायिक दंडाधिकारी शिवप्रसाद त्रिपाठी की अदालत में परिवाद किया ।

बता दें कि जगत विजन मैग्जीन में अपने 64 पेज के अंक में 46 पेज पर एडीजी मिकेश गुप्ता के खिलाफ लेख प्रकाशित किया था, जिसमें मुकेश गुप्ता पर नक्सलियों से मिलीभगत और दंतेवाड़ा जेल ब्रेक का आरोप लगाया था, उसके बाद एडीजी ने इस समाचार को झूठा बताते हुए कुछ दिन पहले रायपुर कोर्ट से मैग्जीन को नोटिस भेजा है, जिसमें कहां गया है या तो मैग्जीन अपनी खबर को वापस ले या फिर 1 करोड़ की मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहे |

इस दौरान डीजी मुकेश गुप्ता ने कहा था कि  मीडिया से बात करते हुए कहां कि यदि मैग्जीन की ओर से एक सप्ताह में नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है, तो मैगजीन और प्रकाशक मंडल के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कराएंगे, इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां कि मैग्जीन द्वारा झूठे आरोपी की वजह से उनके प्रतिष्ठा में गिरावट आई है, और इसके लिए 1 करोड़ का मानहानि का दावा तो बनता है |

आज डीजी मुकेश गुप्ता ने कोर्ट पहुंचकर जगत विजन मैग्जीन के मालिक के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया है | इस दौरान कोर्ट परिसर में भरी संख्या में पुलिस बल तैनात रही |

Back to top button
close