चुनाव

दूसरे चरण का फाइनल आंकड़ा जारी, 76.34 प्रतिशत से हुआ मतदान!…बिलासपुर में 61.33 फीसदी मतदान, देखिए जिले के विधानसभा का आंकड़ा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए दूसरे व अंतिम चरण की 72 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ |  सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद देर शाम तक करीब 72 (71.95) प्रतिशत वोट डाले जाने की जानकारी मिली थी । बिलासपुर जिले में मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया गया है, जिले में 71.37 फीसदी मतदान हुआ | 11 दिसंबर को यह साफ होगा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता का जनादेश किस पार्टी को मिला है ।
दूसरे चरण की 72 सीटों पर हुआ मतदान इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था कि इस दौर में राज्य के 27 में से 19 जिले की 72 सीटों पर वोट डाले गए । इन सीटों पर प्रदेश के कई बड़े नेताओं का राजनीतिक भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है ।
बिलासपुर जिले में बिलासपुर विधानसभा की बात करें तो 2 लाख 17 हजार 630 वोटर थे, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 472 मतदाताओं ने मतदान किया | विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 61.33 रहा |
इसी तरह से मरवाही विधानसभा में 1 लाख 83 हजार 868 मतदाता थे, जिनमे से 1 लाख 48 हजार 804 मतदाताओं ने मतदान किया है, विधानसभा में 80.93 फीसदी मतदान का प्रतिशत रहा |
इसी तरह से कोटा विधानसभा में 1 लाख 98 हजार 546 मतदाता थे, जिनमें से 1 लाख 49 हजार 168 मतदाताओं ने मतदान किया है, विधानसभा में 75.13 फीसदी मतदान का प्रतिशत रहा |
इसी तरह से तखतपुर विधानसभा में 2 लाख 22 हजार 884 मतदाता थे, जिनमें से 1 लाख 62 हजार 794 मतदाताओं ने मतदान किया है, विधानसभा में 73.04 फीसदी मतदान का प्रतिशत रहा |
इसी तरह से बेलतरा विधानसभा में 2 लाख 11 हजार 267 मतदाता थे, जिनमें से 1 लाख 43 हजार 788 मतदाताओं ने मतदान किया है, विधानसभा में 68.06 फीसदी मतदान का प्रतिशत रहा |
इसी तरह से मस्तूरी विधानसभा में 2 लाख 70 हजार 582 मतदाता थे, जिनमें से 1 लाख 86 हजार 918 मतदाताओं ने मतदान किया है, विधानसभा में 69.08 फीसदी मतदान का प्रतिशत रहा |

Back to top button
close