चुनाव

पाटन में BJP बूथ एजेंट की अपहरण की खबर झूठी निकली, BJP बूथ एजेंट नशे की हालत में बीजेपी कार्यकर्ता के घर मिला, PCC अध्यक्ष बोले – भाजपा हार की बौखलाहट में कुछ भी आरोप लगा रही, कांग्रेस नहीं करती गंदी राजनीति

दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच पाटन से अपहरण की खबर निकलकर आने वाली महज एक अपवाह निकला | बूथ एजेंट नूतन साहू नशे की हालात में बीजेपी कार्यकर्ता के घर मिला | इसकी पुष्टि पाटन एसडीओपी ने की है |

बता दें कि भाजपा विधि विभाग के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पाटन विधानसभा के बूथ क्रमांक 207 के भाजपा के बूथ एजेंट नूतन साहु सुबह से ही कोई पता नहीं चल रहा है | कांग्रेस ने उसे अगवा कर लिया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी तो कोई अनहोनी घटना घटित होने की संभावना जताई थी | जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से बूथ एजेंट का पतासी करना शुरू कर दी, घंटेभर बाद पता चला कि नूतन साहू बीजेपी के कार्यकर्ता के घर नशे के हालात में बेसुध पड़ा हुआ है | बीजेपी कि अपहरण की खबर महज एक अपवाह निकली |

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल को देखते हुए भाजपा बौखला गई है, बेबुनियाद आरोप लगा रही है | इस तरह की गंदी राजनीति कांग्रेस नहीं करती है |

Back to top button
close