देश - विदेश

प्रदेश के कई इलाकों में EVM में खराबी, रायपुर समेत कई जगह अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान, नाराज होकर मतदाता लौटने लगे है घर

छत्तीसगढ़ दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के बाद से कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की खबर आ रही हैं, वही कुछ इलाकों में अभी तक मतदान शुरू नहीं होने के कारण मतदाता नाराज होकर अब घर को लौटने लगे है, मिली जानकारी के अनुसार रायपुर ग्रामीण में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है, जबकि रायपुर-पश्चिम सीट मतदान क्रमांक 205 में ईवीएम खराब होने के कारण कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, इसके साथ ही धनेली के दो मतदान केंद्रों में तो सुबह से मतदान ही शुरू नहीं हो सका है. इसके अलावा मोवा की 11 वोटिंग मशीने, मठपुरैना की 4, अम्लीडीह की 3 और लालपुर की 3 मशीने खराब पड़ी हुई है, वहीं जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के गुडरु कला में अब तक मतदान शुरू नहीं होने की खबर आ रही है |

वही कई क्षेत्रों में मशीन ख़राब होने के कारण अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है, तखतपुर, सुरजपुर भटगांव विधानसभा के मदान केंद्र क्रमांक 126 में ईवीएम में खराबी, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले संबलपुर में ईवीएम मशीन हुई खराब होने से नाराज मतदाता घर लौटने लगे है, वही कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र41 में मशीन खराब, मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र 126 बचारवार में मशीन खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नही हो पाया है, वही जांजगीर-मतदान केंद्र क्रमांक 99 जांजगीर में 15 मिनट बाद शुरू हुई मशीन।

Back to top button
close