चुनाव

देखिए वीडियो : मंत्री अमर अग्रवाल के फोटो लगे लिफाफा में कैसे बांटा जा रहा 5 सौ रुपए नकद, सोशल मीडिया में वीडियो जमकर हो रही वायरल

प्रदेश में विगत 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है फिर भी अपनी नैया को पार लगाने के लिए जनता को हर तरह से लुभावने लॉली पाप बांटने में पीछे नहीं हठ रही है | भाजपा के कद्दावर नेता अमर अग्रवाल के फोटो लगे लिफाफा में पैसा स्लम बस्ती में खुलेआम बांटा जा रहा है, वहीँ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष की तस्वीर का स्टिकर चिपका हुआ साड़ी भी जमकर बंट रही है | जिसकी सोशल मीडिया पर  वीडियो जमकर वायरल हो रही है |

बता दें कि मतदान के एक दिन पहले इस बार कई आश्चर्यचकित करने वाली खबरे निकालकर सामने आ रही है | पहले बीजेपी नेताओं और मंत्री, सांसद के करीबियों के घर से शराब का जखीरा पकड़ाने का मामला सामने आना, जिसके बाद अब पैसा, साड़ी, टिफिन बांटने का मामला सामने सामने आने लगा है | सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें भाजपा के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल कि तस्वीर लगी एक लिफाफा है, जिसके अंदर से मंत्री अमर अग्रवाल का पॉम्पलेट और 5 सौ रुपये नगद निकलता दिखाई दे रहा है | जानकारी के अनुसार बिलासपुर के किसी क्षेत्र में यह लिफाफा बांटा जा रहा था, बंट रहा था, उसी दौरान इसकी वीडियो बनाई गई है | यह वीडियो कांग्रेस आईटी सेल के प्रभारी अनिल शुक्ला फेसबुक वाल पर डला हुआ है | शहर के मिनी बस्ती, ताला पारा, टिकरापारा, तारबाहार, ठेठाडबरी, नदी किनारे, कटिया पारा समेत कई स्लम एरिया में जमकर पैसा और शराब बांटा जा रहा है |

इसी तरह से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक कि तस्वीर लगे स्टिकर में साड़ी बांटते दिखाया गया है | जिसका ग्रामीण भरपूर विरोध कर रहे हैं |  बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया क्षेत्र में सामान बांटने का वीडियो बताया जा रहा है | इस फोटो बिल्हा कांग्रेस आईटी सेल प्रभारी खेमू साहू के वाल से लिया गया है | हालाँकि यह नकद रुपये और साड़ी किसके द्वारा बांटा जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है, न ही सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम इस तरह पैसे और साड़ी बंटने कि पुष्टि नहीं करता है, साथ ही इस वीडियो का भी पुष्टि नहीं करता है |

 

Back to top button
close