देश - विदेश

शर्मनाक : चुनावी विकास कार्य के चलते गई छात्रा की जान!….बिलासपुर में सड़क चमकाने के होड़ में लगे वाहन ने छात्रा को रौंदा, लोगों में जमकर आक्रोश

चुनाव होने से पहले शहर को चकाचक करने की होड़ ने आज एक छात्रा की जान ले ली है | सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन की चपेट में आने से आकाश इंस्टीट्यूट में एनआईटी की स्टडी करने वाली छात्रा की मौत हो गई | घटना के बाद शहरवासियों के साथ साथ कांग्रेसियों ने तारबाहर थाना में जमकर हंगामा मचाया, साथ ही चुनावी विकास कार्य पर अपनी नाराजगी जताई |

जानकारी के मुताबिक घटना सीएमडी चौक के पास की है, टिकरापारा निवासी शालिनी पासवान अपने घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी, आज उसका वाइवा एग्जाम था, इसी दौरान वे केप्सूल वाहन की चपेट में आ गई, जिससे घटना स्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई |

बता दें कि चुनावी साल होने के कारण पिछले कुछ महीनों से शहर में विकास कार्यों की बौछार लग चुकी है | रातोरात नई-नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि चुनावी में विकास कार्य का लाभ मिल सके, इसी की चलते शहर की अधिकांश हिस्सों में अभी तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, चुआवि तारीख नजदीक होने के कारण भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पर प्रतिबन्ध होने के बावजूद दिन में शहर में धड़ल्ले से हैवी वाहन को एंट्री दी जा रही है | इसी के चलते आज सीएमडी चौक के पास निर्माण कार्य में लगे केप्सूल वाहन ने एक छात्रा की जान ले ली |

टिकरापारा में रहने वाली शालिनी पासवान आकाश इंस्टीट्यूट में एनआईटी की तैयारी कर रही थी, और आज उसका वाइवा एग्जाम था, छात्रा परीक्षा दिलाने के लिए इंस्टीट्यूट जा रही थी इसी दौरान डामर से भरी वाहन के चपेट में आने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डामर से भरी वाहन तेज रफ़्तार में विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने छात्रा को रौंदते हुए अपनी चपेट में लिया है। जिससे की मौके पर ही मौत हो गई है । घटना के बाद शहरवासियों के साथ ही कांग्रेसियों ने थाने में जमकर हंगामा किया ।

तारबाहर थाना ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक के खिलाफ 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है ,जप्त की गई वाहन का विवेचना की जा रही है। वही कांग्रेसियों ने कार्यवाही का मांग करते हुए छात्रा की परिवार को पांच लाख मुवाजा देने की मांग की है |

Back to top button
close