चुनाव

गजराज पगारिया कांग्रेस में हुए शामिल, शनिवार को जोगी कांग्रेस से दिया था इस्तीफा, कहा-विवाद के बाद पार्टी ने नहीं किया सपोर्ट, प्रदेश प्रभारी पुनिया ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस को छोड़कर जनता कांग्रेस जोगी में शामिल होने वाले गजराज पगारिया अब जोगी कांग्रेस को छोड़कर फिर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए है, आज कांग्रेस भवन रायपुर में प्रदेश प्रभारी पी.एल पुनिया के समक्ष गजराज पगारिया ने कांग्रेस का दामन थामा, कांग्रेस में शामिल होने की बाद गजराज पगारिया ने कहा कि पिछले दिनों जोगी बंगले में हुई मारपीट के बाद पार्टी की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला, इससे मैं बहुत दुखी हूं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अजित जोगी की साथ उनका आत्मीय रिश्ता रहा है, उसके बाद भी अजित जोगी ने विवाद होने की बाद किसी तरह से सहयोग नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की, इस बात से आहत होकर मैंने जनता कांग्रेस से इस्तीफा देकर वापस अपने घर कांग्रेस में आ गया हूं |

बता दें कि शुक्रवार की रात जोगी बगंले में जनता कांग्रेस राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजराज पगारिया के साथ विजय निझावन ने जमकर मारपीट की थी, जिससे दुखी होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, बताया जा रहा है कि किसी पुराने मामले को लेकर विजय निझावन और गजराज पगारिया के बीच हाथापाई हुई थी, जिसको लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, पगारिया ने आरोप लगाया है कि विजय निझावन ने उन्हें पीटा है |  इधर विजय ने भी इस मामल में थाने में शिकायत दर्ज कराया था। गजराज पगारिया ने कहा कि शुक्रवार को हुए जोगी बंगले में मारपीट की घटना के बाद से दुःखी हूँ। एक मामूली कार्यकर्ता ने मेरे साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने लेटर में लिखा था की बंगले में हुई घटना के दौरान जिस तरह का व्यवहार पार्टी के सदस्यों द्वारा किया गया वह दुखी करने वाला है।

Back to top button
close