चुनाव

बैकुंठपुर में मोदी-रमन पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- दो छत्तीसगढ़ बन गए हैं, एक बड़े उद्योगपतियों का, दूसरा मजदूरों का

कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बैकुंठपुर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर हमला बोला, डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि रमन सरकार किसानों को सही दाम नहीं दे रहे है, बस किसानों की जमीनों को अधिग्रहण कर उद्योगपतियों को दे रहे है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, और इसके साथ ही किसानों को दो साल का बोनस दिया जाएगा |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बैकुंठपुर पहुंचने पर सबसे पहले स्वर्गीय कोरिया कुमार की समाधि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उसके बाद चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को प्रदेश बनने का फायदा नहीं हुआ है, फायदा यहां सिर्फ उद्योगपतियों को है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ दो छत्तीसगढ़ बन गया है, एक उद्योगपतियों का और दूसरा मजदूरों का |

मोदी ने उद्योगपतियों का कर्ज किया माफ

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी ने 15 लोगों का 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए माफ किया है, और किसानों के लिए कुछ नहीं किया है, अगर वे चाहते तो किसानों का कर्ज माफ भी कर सकते है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया पीएम मोदी ने सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है, रमन सिंह के ऊपर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यहां सिर्फ गरीब किसानों का शोषण किया है, किसानों को सही दाम नहीं दिया है, और ना ही किसानों का कर्ज माफ किया है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ की जाएगी |

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पू्र्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत और कवासी लखमा भी मौजूद थे, इसके साथ ही कोरिया जिले की तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद थे।

Back to top button
close