देश - विदेश

चौबीस घंटों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर, खरसिया, पाटन सहित कई इलाकों में भारी मात्रा में जप्त किए शराब की पेटी,

मतदान के दिन नजदीक आते ही पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापे मार कार्रवाई की जा रही है, पिछले चौबीस घंटों में अलग-अलग ठिकानों में भारी मात्रा में शराब की पेटी जब्त किया गया है, वही कुछ जगहों पर शराब से भरी वाहन पकडे गए है, तो कही घर में छापा मार कार्रवाई कर शराब जप्त किया गया, बता दें कि 20 नवम्बर को प्रदेश के 19 जिलों के 72 सीटों में मतदान होनी है, मतदान होने के लिए महज अब तीन ही दिन बाकी रह गए है, ऐसे में सभी पार्टी मतदाताओं को शराब बाटकर अपने पक्ष में रिझाने में लगे हुए है |

मिली जानकरी के अनुसार आज सुबह गुंडरदेही स्थित बस स्टैंड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 शराब की पेटी जप्त किया है, बताया जा रहा है कि कुम्हारी वेयर हाउस से भरकर ट्रक क्रमांक सीजी 7 बीएल 8595 से शराब लेकर बालोद जा रहा था, शराब से भरी ट्रक को जप्त कर डीएसपी दिनेश सिन्हा ने आगे की जांच व कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दिया है, इस पर गुंडरदेही मौजूदा विधायक आरके राय ने शराब से भरी ट्रक को बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद साहू का बताते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा |

पाटन में बीजेपी नेता के घर से 900 शराब की पेटी जप्त

वही दूसरी तरफ पाटन विधानसभा क्षेत्र के गांव पहंदा में बीजेपी नेता के घर में भारी संख्या में शराब की पेटी जप्त की गयी, शराब की पेटी लगभग 900 बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि जप्त की गई शराब की पेटी बीजेपी मंडल अध्यक्ष भारत साहू के घर रखा गया था, जप्त कार्रवाई के बाद पुलिस ने जांच की करवाई शुरू कर दी है, वही इस मामले में फ्लाइंग स्कावायड की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि पुलिस को बीजेपी नेता के घर शराब रखे होने की जानकारी कांग्रेस नेता राकेश सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं ने सुचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में शराब जप्त किया | बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस से भूपेश बघेल और बीजेपी से मोती लाल साहू मैदान में है |

तखतपुर में ग्रामीण के घर से 150 शराब की पेटी जप्त

तखतपुर में कल निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 150 शराब की पेटी जप्त की है, थाना प्रभारी शरद चंद्र ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने ग्राम पौड़ी में अवैध रूप से रखी शराब को जब्त किया है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिस घर में शराब रखा गया था वो घर तरुण कश्यप का बताया जा रहा है |

बिलासपुर में 15 पेटी शराब जप्त

शुक्रवार रात कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय को सूचना मिली कि शहर में शराब की बड़ी खेप अलग-अलग जगहों पर लाई जा रही है। सूचना के मुताबिक शहर में अलग अलग जगहों पर शराब की खेप भी उतारना शुरू होता दिखाई दिया । कुछ देर पहले शैलेश पांडेय ने बिलासपुर गोल बाजार मसानगंज में भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुर्तुजा वनक के घर के पास स्कार्पियो में शराब उतारते पकड़ लिया गया, मामले की जानकारी तत्काल चुनाव आयोग दी गई, जिसके बाद आयोग ने पुलिस की मदद से शराब जब्त की है। कार्रवाई में 15 पेटी शराब स्कोर्पियो समेत जब्त करके सिटी कोतवाली में पूछताछ की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि यह शराब किस राजनीतिक दल के द्वारा डंप कराया गया था ।

खरसिया में 2 पेटी जप्त

खरसिया विधानसभा क्षेत्र में भी बीती रात पुलिस ने दो शराब की पेटी जप्त किया है, बताया जा रहा है कि कल पुलिस को सूचना मिला था की मिनी गांव के दो युवक राकेश गबेल और कृष्णा यादव ने मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13F 6597 से अवैध रूप से 2 पेटी शराब की लेकर चलने कि सुचना मिला, तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी सहित 2 पेटी शराब जप्त कर गिरफ्तार किया है, हालंकि ये शराब कि पेटी है किसकी अभी बताया नहीं गया है |

 

Back to top button
close