चुनाव

कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, कई चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, बिलासपुर में शैलेश पाण्डेय के पक्ष में बनाएंगे माहौल

बिलासपुर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने चुनावी ताल ठोकने कांग्रेस स्टार प्रचारक पूर्व क्रिक्रेटर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू आज दोपहर 2.15 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां पर वे आम सभा को सम्बोधित करने के साथ ही बिलासपुर के जनता से शैलेश पांडेय को विजयी बनाने के अपील करेंगे, मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का बिलासपुर दौरे को लेकर शहर के लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है |

बता दें कि प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए महज चार ही दिन बाकी रह गए है, ऐसे में कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू दूसरे चरण के चुनाव प्रचार थमने से पहले आज शुक्रवार से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है, अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान नवजोत सिंह सिद्दू  बिलासपुर, अंबिकापुर, सिहावा, पाटन सहित दूसरे चरण के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी आम सभा को सम्बोध्ति करेंगे, वही कांग्रेस प्रत्याशियों शैलेश पांडेय के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करेंगे |

मिल जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को सुबह 10 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से माना विमान तल रायपुर पहुंचेंगे । सुबह 11 बजे हेलिकाप्टर द्वारा रायपुर से सक्ती विधानसभा के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.45 बजे सक्ती में स्थानीय कार्यक्रमों में शमिल होंगे । दोपहर 12.30 बजे सक्ती से कोरबा विधानसभा के लिये रवाना होंगे । दोपहर 1 बजे कोरबा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.45 बजे कोरबा से बिलासपुर विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.15 बजे बिलासपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे । दोपहर 3 बजे बिलासपुर से पाटन विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.45 बजे पाटन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4.30 बजे पाटन से अभनपुर विधानसभा के लये रवाना होंगे । शाम 4.50 बजे अभनपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 5.45 बजे अभनपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे । शाम 6.30 बजे रायपुर में रायपुर दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़ नगर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

शैलेश पाण्डेय के पक्ष में बाधेंगे समां

प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बिलासपुर जिसे एक समय तक कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन पिछले चार विधानसभा चुनाव में बिलासपुर सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है, कांग्रेस इस बार अपने गढ़ को वापस पाने के लिए पूर्व कुलपति शैलेश पांडेय को मैदान में उतारा है, इसी कड़ी में कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडेय के पक्ष में माहौल बनाने बिलासपुर पहुंचेंगे, कल शुक्रवार को वे दोपहर 1.45 बजे कोरबा से बिलासपुर विधानसभा के लिए रवाना होंगे, दोपहर 2.15 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, कांग्रेस स्टार प्रचारक सिद्धू कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ ही आमसभा से शैलेश पांडेय को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करेंगे, उसके बाद दोपहर 3 बजे बिलासपुर से पाटन विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 3.45 बजे पाटन में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, शाम 4.30 बजे पाटन से रायपुर के लिये रवाना होंगे, जहां शाम 5 बजे रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।

दिनांक 17 नवंबर 2018 शनिवार को सुबह 11.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा रायपुर से नगरी सिहावा विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे नगरी सिहावा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12.45 बजे नगरी सिहावा से बेमेतरा विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 1.45 बजे बेमेतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे बेमेतरा से साजा विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे साजा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 3.15 बजे साजा से आरंग विधानसभा के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे आरंग में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे आरंग से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दिनांक 18 नवंबर 2018 रविवार को सुबह 10.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा रायपुर से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे मनेन्द्रगढ़ में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12.15 मनेन्द्रगढ़ से अंबिकापुर विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे अंबिकापुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगें। दोपहर 1.30 बजे अंबिकापुर से दुर्ग विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे दुर्ग स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2.45 बजे दुर्ग से भखारा, कुरूद विधानसभा के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.15 बजे भखारा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 4 बजे भखारा से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

Back to top button
close