चुनाव

PCC अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राजनाथ सिंह के बयान पर ली चुटकी, बोले – हम तो पहले ही कहते थे कि जोगी भाजपा का मित्र है, आज राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अजीत जोगी को मित्र बताने वाले बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, इस बयान को लेकर अब राजनीतिक पार्टी मुद्दा बनाकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर चुटकी लेते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, हम तो पहले ही कहते थे कि जोगी भाजपा का मित्र है, आज राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है |

बता दें कि कल मरवाही में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत जोगी को लेकर कहा था कि अजीत जोगी तो हमारे मित्र है, अगर अजीत जोगी को राजनीति करनी होती तो हमारे पार्टी में आ जाते वो बेजबरन परेशान हो रहे है, इस बयान के बाद अजीत जोगी ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर मित्रता होती तो आज केंद्रीय गृह मंत्री को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर मुझे वोट नही देनी की अपील नही करनी पड़ती, अजीत जोगी द्वारा किया गया पलटवार का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीती में मेरा कोई दुश्मन नहीं है |

राजनाथ सिंह ने दिया था ये बयान

कल बुधवार को मरवाही में आमसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अजीत जोगी को लेकर कहां था कि अजीत जोगी तो हमारे मित्र है, अगर अजीत जोगी को राजनीति करनी होती तो हमारे पार्टी में आ जाते वो बेजबरन परेशान हो रहे है, इसके साथ ही उन्होंने अजित जोगी पर निशाना साधते हुए कहां कि विधायक और मुख्यमंत्री रहते हुए भी अजीत जोगी आज तक यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं कर पाए |

इस बयान पर जोगी का पलटवार

राजनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है, इस बयान पर पलटवार करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि मित्र हो तो मरवाही में सभा क्यों करने आ गए | केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा मरवाही में दिए गए ब्यान को राजनीतिक चुनावी बयानबाजी बताते हुए अजीत जोगी जी ने तंज कसा और कहा कि अगर मित्रता होती तो आज केंद्रीय गृह मंत्री को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर मुझे वोट नही देनी की अपील नही करनी पड़ती । कौन परेशान हो रहा है वो तो सारा देश देख रहा है।  भाजपा, मुझे प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन और मेरी सभाओं में आने वाली भीड़ को देखकर परेशान है तभी तो राजनाथ सिंह जी को दिल्ली से मरवाही आना पड़ा ।

इस बयान पर भूपेश का चुटकी

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए अपने ट्वीटर पेज पर पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि हम तो पहले ही कहते थे की जोगी भाजपा का मित्र है, आज राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि भी कर दी है, छत्तीसगढ़ के मतदाता ठीक से समझ लें की छजका को वोट देने का मतलब, भाजपा को वोट देना है।

Back to top button
close