चुनाव

राजनाथ सिंह और अजीत जोगी के बीच जुबानी जंग जारी!….राजनाथ सिंह फिर बोले – राजनीति में मेरा कोई दुश्मन नहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया दिवालिया

छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अजित जोगी के पलटवार का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में मेरा कोई दुश्मन नहीं, मैं अपने निजी जीवन में किसी को दुश्मन नहीं मानता, इसलिए अजीत जोगी के लिए वैसी बात कहीं, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अजीत जोगी कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रही है |

बता दें कि कल मरवाही में चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अजित जोगी को लेकर कहा था कि अजित जोगी तो हमारे मित्र है, अगर अजित जोगी को राजनीती करनी होती तो हमारे पार्टी में आ जाते वो बेजबरन परेशान हो रहे है, इस बयान के बाद अजित जोगी ने पलटवार करते हुए कहा था कि अगर मित्रता होती तो आज केंद्रीय गृह मंत्री को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर मुझे वोट नही देनी की अपील नही करनी पड़ती, अजित जोगी द्वारा किया गया पलटवार का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीती में मेरा कोई दुश्मन नहीं है |

छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज गुरूवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कई सालों से गरीबी हटाने की बात करते आ रहे है, लेकिन उस पर आज तक कोई काम नहीं किया है, इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अपना विश्वाश खो चूका है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कहा कि दो दिवसीय दौरे के दौरान मैंने जिस तरह से लोगों में उत्साह देखा है बीजेपी के लिए उससे निश्चित ही बीजेपी कि सरकार बनेगी |

कर्ज माफ पर राहुल को कसा तंज

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहां कि ये क्या कर्ज माफ करेंगे, जहा पर इनकी सरकार है वह के किसान गिरफ्तार हो रहे है, उनके खिलाफ वारंट जारी किया जा रहा है, इसके साथ ही उन्होंने कहां कि कांग्रेस कह रही है कि समर्थन मूल्य बढ़ायेंगे, जबकि समर्थन मूल्य तो केंद्र सरकार बढ़ाती है, राज्य सरकार कहां से समर्थन मूल्य बढा़येगी।

 

Back to top button
close