चुनाव

राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे!….आज और कल कई चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित….कल बिलासपुर के तखतपुर में भी कांग्रेस के पक्ष में बनाएंगे माहौल

पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद दूसरे दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार प्रसार जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है | दूसरे दौर के प्रचार प्रसार के लिए दोनों राष्ट्रीय दलों के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है | कांग्रेस स्टार प्रचारक कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानि 13 नवम्बर से दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुँच चुके हैं | राहुल गांधी आज रायपुर से हेलिकाप्टर द्वारा दोपहर 12 महासमुंद, दोपहर 1.30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा शाम 4.30 बजे खरसिया और इसके बाद रायगढ़ में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगे |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव प्रचार के लिए 9 -10  नवम्बर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हुए थे, इस दौरान उन्होंने बस्तर और राजनांदगांव के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया था, कल पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद दूसरे चरण चुनाव के प्रचार प्रसार की कमान को संभालते हुए, राहुल गांधी आज से फिर दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है, मिली जानकारी के अनुसार आज 13 नवम्बर मंगलवार को राहुल गांधी  रायपुर से हेलिकाप्टर द्वारा दोपहर 12 महासमुंद, दोपहर 1.30 बजे बलौदाबाजार, दोपहर 3 बजे जांजगीर-चांपा शाम 4.30 बजे खरसिया, और इसके बाद रायगढ़ में चुनावी आम सभा को सम्बोधित करने के बाद रायगढ़ में ही रात रुकेंगे |

कल बिलासपुर के तखतपुर में आमसभा को करेंगे सम्बोधित

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय के दौरे के दूसरे दिन यानी 14 नवम्बर बुधवार को सुबह 11.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा रंजना कटघोरा जाएंगे, इसके बाद वे दोपहर 12 बजे रंजना, फिर वह से कटघोरा, कोरबा, में आमसभा को सम्बोधित करने के बाद बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र तखतपुर में दोपहर 1.45 बजे कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पक्ष में चुनावी आम सभा को सम्बोधित करेंगे, उसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे कवर्धा, शाम 5 बजे भिलाई की जनसभा में शामिल होने के बाद रायपुर आकर इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Back to top button
close