चुनाव

पहले चरण की 18 सीटों पर हुआ मतदान, 190 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद…..अब तक 65 प्रतिशत वोटिंग, जानिए किस जिले में कितने प्रतिशत पड़े वोट

त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सभी 18 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है, वोटिंग के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में 70 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है, आयोग ने बताया कि प्रदेश के अंदरूनी इलाकों में स्थित पोलिंग बूथों के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं और वोट प्रतिशत अभी और बढ़ सकता है, बता दें कि साल 2013 में इन सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पहले चरण में 65.06 फीसदी मतदान हुआ |

इन सीटों में संपन्न हुई मतदान

मतदान संपन्न होने वाली विधानसभा सीट मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर,  केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा शामिल हैं, नक्सली हमले की आशंकाओं को देखते हुए इन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले गए, यहां सुरक्षा के लिए 65 हजार जवानों की तैनाती की गई थी,  इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएसएफ और आरपीएफ जैसे केंद्रीय बलों के और राज्य पुलिस बल के दस्ते शामिल हैं, इसके साथ ही जिन 8 विधानसभा सीटों में अभी मतदान जारी है उनमें राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट है |

18 सीटों पर हुआ मतदान

खैरागढ़ में  45 फीसदी

डोंगरगढ़ में 41 फीसदी

डोंगरगांव में 41 फीसदी

राजनांदगांव में 52 फीसदी

मोहला-मानपुर में 70 फीसदी

जगदलपुर में 48 फीसदी

कांकेर में 40 फीसदी

केशकाल में 44.4 फीसदी

कोंडागांव 25 फीसदी

नारायणपुर में 63  फीसदी

दंतेवाड़ा में 40 फीसदी

भानुप्रतापपुर में 41 फीसदी

अंतागढ़ में 30 फीसदी

बस्तर में 54 फीसदी

चित्रकूट में 54  फीसदी

बीजापुर में 35 फीसदी

कोंटा  में 45  फीसदी

Back to top button
close