देश - विदेश

पीएम मोदी के बयान पर टीएस बाबा का पलटवार, कहा शायद मोदी और उनकी पार्टी में संस्कार और विनम्र व्यवहार का अभाव है, मैं अपने से बड़े सभी को सर कहता हूं, उम्मीद करता हूँ मोदी और उनके दल विनम्रता और संस्कार शब्द को समझेगा,

दूसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आज बिलासपुर पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव द्वारा कांग्रेस घोषणा पत्र जारी करते समय राहुल गांधी को 150 बार सर कहे जाने पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के बजाए सर पर फोकस था, इस पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने भी मोदी पर पलटवार किया है |

पीएम मोदी द्वारा कंसे गए तंज का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने सीजीन्यूज़ 24 डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि शायद मोदी जी और उनकी पार्टी में संस्कार और विनम्र व्यवहार का अभाव है, यह सभी को पता है मैं जिनसे बात करता हूँ वे उम्र में अधिकार में अनुभव में जबकि बड़े होते हैं मैं उन्हे सर ही कहता हूं, इसके साथ ही टीएस सिंह देव ने कहा कि विनम्र भाव से संस्कार के साथ बात कहना यह हमारी कांग्रेस की विरासत है और हम इसका पालन करते हैं, उम्मीद करता हूँ मोदी जी और उनका दल भी विनम्रता और संस्कार शब्द को समझेगा और पालन भी करेगा |

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिवसीय के दौरे के दौरान कांग्रेस ने डोंगरगढ़ में कांग्रेस का घोषण पत्र जारी किया था, इस घोषणा पत्र को नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव ने पढ़ा था, घोषण पत्र पढ़ने के दौरान टीएस बाबा ने राहुल गांधी को कई बार सर बोला था |

Back to top button
close