चुनाव

बिलासपुर में PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले – जिन्होंने नक्सलवाद को जन्म दिया, पाला-पोसा, वो इसे कैसे ख़त्म करेंगे….नक्सलवाद सिर्फ BJP ही ख़त्म कर सकती है…..हम सिर्फ विकास करते हैं, छत्तीसगढ़ में जहाँ जाएंगे, वहां विकास होता नजर आएगा : मोदी

छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए 18 सीटों पर मतदान हो रहा है, इस बीच, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार अब भी जारी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया |
पीएम मोदी ने बिलासपुर से जुड़ी यादों को याद दिलाते हुए कहा कि मुझे फिर एक बार बिलासपुर कि धरती में आने का अवसर मिला है, कई वर्षों तक संगठन के कार्य करने का सौभाग्य मिला है, संगठन के कार्यों के चलते मैं अनेकों बार बिलासपुर आया हूँ | बिलासपुर ने मुझे हमेशा कुछ न कुछ दिया है | छत्तीसगढ़ देश को ऊर्जा और रौशनी दोनों दे रहा है, यहां की भूमि सत्य को साक्षात् कराने वाले घासीदास की भूमि है, सतनाम परम्परा का जन्म स्थल हैं, कबीर दास जी को मानने वाले है,  इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मतदान करने के अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर पकवान, और इस बार पुरषों से कही ज्यादा अधिक मतदान महिलाओं को करनी है, पीएम मोदी ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ने चुनाव आयोग को बधाई दी |

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीती एक परिवार से शुरू होती थी और एक ही पर आकर ख़त्म हो जाती है, पहले की सरकार जाति के नाम पर चुनाव लड़ती थी, लेकिन हमारी बीजेपी सरकार विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ एक ही मंत्र को लेकर चलती है, विकास का, हमने विकास को प्राथमिकता दी, कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राज बब्बर द्वारा नक्सलियों को क्रांति कहे जाने वाले दिए गए बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नक्सलवाद को क्रांतिकारी कहते है, वो नक्सलवाद को खत्म नहीं कर सकते, नक्सलवाद को सिर्फ भाजपा की सरकार ही ख़त्म कर सकती है, पहले छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य था, छत्तीसगढ़ को पिछड़ा इलाका कहा जाता था, लेकिन आज बीजेपी के सरकार आने से छत्तीसगढ़ में आज हर तरफ विकास ही विकास नजर आता है, इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है, जो देश की भलाई के लिए कार्य कर सके |

पीएम मोदी ने आमसभा को अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर रमन सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास करते हुए  काम करने वाली सरकार को काम करने का मौका दीजिए, प्रदेश में फिर से रमन सिंह की सरकार बनानी है इसी अपेक्षा के साथ मैं यहां आया हु, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा हर तरह से मदद की जाएगी |

इस दौरान मंच में बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी व् भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत 9 विधानसभा के प्रत्याशी, सांसद लखनलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी मंच पर उपस्थित रहे |

Back to top button
close