चुनाव

इलेक्शन अपडेट : पोलिंग शुरू होने से पहले कई EVM मशीन में आई खराबी!….बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव सहित कई जिलों के केन्द्रों में मतदान बाधित, कहीं देर से शरू हुई मतदान, तो कहीं मतदान के लिए वोटर्स को करना पड़ा इंतज़ार

छत्तीसगढ़ के पहल्रे चरण के 18 सीटों पर मतदान शुरू हो चूका है, इसी बीच बस्तर के कुछ जिलों में  ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार मतदाता तय वक़्त पर मतदान करने मतदान केंद्र पहुंच गए थे, लेकिन ईवीएम मशीन में खराबी के कारण कई जगहों पर मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा, हालंकि छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू ने कहा कि कुछ ईवीएम में केबल के फॉल्ट था जिसे दूर कर लिया गया है, कही से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है |

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के 18 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है,  इसी बीच बस्तर, कांकेर, बीजापुर में बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन में खराबी की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि ईवीएम मशीन में खराबी के कारण कुछ जगहों पर मतदान आधे एक घंटे के लिए बाधित हो गया था, वही कुछ जगहों पर लोग बिना मतदान किया वापस जाने की खबर भी आ रही है |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर में एक पोलिंग बूथ ईवीएम में खराबी होने के कारण करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा है, जिसके कारण वहां के बूथ पर मतदातों ने जमकर हंगामा किया, वही कांकेर के कई पोलिंग बूथों पर भी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है, बताया जा रहा है की बस्तर जिले के अब तक 17 ईवीएम मशीनों में आई समस्या जिन्हें रिप्लेश कर लिया गया है, इसके साथ ही अंतागढ़ के बोनदानार, कांकेर के बरबई, मालगांव मतदान केंद्रों में भी ईव्हीएम खराब होने की खबर आ रही है, वही राजनांदगांव जिले के आधा दर्जन मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन ख़राब होने की खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार  राजनांदगांव के चौखड़ियापारा के बूथ क्रमांक 121 और 122 में मतदान शुरू होने के पहले ही मशीन खराब हो गयी थी |

Back to top button
close