चुनाव

छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस का गमछा लिए एक साथ दिखे मोदी और राहुल गांधी….राहुल पहले उनके पास गए, फिर हाथ मिलाए….इंस्टाग्राम में पोस्ट की तस्वीर, अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, राहुल गाँधी द्वारा इंस्टाग्राम में शेयर यह फोटो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है | इस फोटो में राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी के जैसे दिखने वाले व्यक्ति के साथ दिखाई दे रहे है |

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले चरण के मतदान के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आये हुए हैं, इस दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गाँधी ने कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया । उन्होंने इस दौरान राजनांदगांव में रोड शो भी किया । इसी बीच राहुल गाँधी ने अपने इंस्टाग्राम में एक तस्वीर अपलोड किया है, जो पहली नजर में लगेगा कि मोदी और राहुल एक साथ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह असली मोदी नहीं है, यह मोदी के हम शक्ल की फोटो है । मोदी का हमशक्ल कांग्रेस का गमछा लटकाए हुए राहुल गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे है, दरअसल ये पीएम मोदी के डुप्लीकेट अभिनन्दन पाठक है जो कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आए हुए है, राहुल गांधी ने उनके साथ तस्वीर लेकर अपने सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर शेयर कर दी है जो जमकर वायरल हो रही है  |

राहुल गांधी ने इंस्‍टाग्राम पर ‘पीएम मोदी’ के  डुप्लीकेट के साथ फोटो शेयर करते हुए मजाकिया लहजे में लिखा, ‘देखिए, छत्‍तीसगढ़ में मैंने किसे कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते पाया है।

 

Back to top button
close