चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़, ऋतू पाण्डेय ने भी किया जनसंपर्क….शैलेश बोले – 15 सालों से सिर्फ गढ्ढे खोदने का हुआ विकास, गौरवपथ समेत कई सड़कों पर जमकर भ्रष्टाचार

विधानसभा चुनाव में बिलासपुर विधानसभा चुनाव में जबर्दस्तरोमांच बना हुआ है, एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय 16 घंटे के जनसम्पर्क में हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ मंत्री अमर अग्रवाल एकबार फिर अपनी जीत दोहराने जनता के बीच पहुँच रहे है |
बिलासपुर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडेय और उनकी पत्नी रितू पांडेय को जनसंपर्क के दौरान शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिस तरह से जनसम्पर्क के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिल रही | आज श्री पांडेय हेमू नगर में जनसम्पर्क में पहुंचे हुए थे, जहाँ उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला, शैलश को देखते ही लोगों कि भीड़ उमड़ पड़ी,  इस दौरान शैलेश ने आम जन से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने कि अपील की है |

इसी तरह से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय की पत्नी रितू पांडेय भी उनके साथ जनसम्पर्क में साथ कदम से कदम मिलकर चल रही है, ऋतू पांडेय ने भी विभिन वार्डों में जनता के बीच पहुंचकर शैलेश पांडेय के समर्थ में वोट माँगा है |

बता दें कि प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के बाद से शैलेश पांडेय सुबह से लेकर देर रात तक जनसम्पर्क कर रहे है, चुनाव होने में कम समय होने के कारण वे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच कर उनका आशीर्वाद और विजयी बनाने के अपील कर रहे है, इसी दौरान शैलेश पांडे जनसंपर्क अभियान में आज रेलवे क्षेत्र और हेमू नगर कासिम पारा पहुंचे जहां पर उन्होंने क्षेत्र के लोग से मुलाकात की और कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।

 

गड्ढों से पूरा बिलासपुर खोखला हो चुका है

जनसम्पर्क के दौरान बिलासपुर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शैलेश पांडेय ने लोगों से कहा कि बीते 15 साल से भ्रष्ट भाजपा सरकार ने प्रदेश को गर्त में डाल दिया है,  खासकर बिलासपुर में सीवरेज परियोजना पूरी तरीके से फ्लॉप हो गई है, और गड्ढों से पूरा बिलासपुर खोखला हो चुका है, इसके साथ गौरवपथ जैसी कई सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं, इसके साथ ही शैलेश पांडेय ने कहा कि शहर की जीवनदायिनी अरपा नदी सूख गई और सरकार के नुमाइंदे रिवर व्यू बनाकर शहर की जनता को धोखा दे रहे हैं, जबकि अरपा में पिने के लिए पानी नहीं मिल रहा है |

रितु ने किया गोंड़पारा पारा में जनसंपर्क

शैलेश पांडे की धर्म पति पत्नी रितु पांडे ने जनसंपर्क अभियान में लोगों से मुलाकात की और शैलेश पांडे को भारी मतों से विजयी  बनाने की अपील की इस दौरान वे गोलपारा के सभी मोहल्लों में पहुंची उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेत्रिया और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close