चुनाव

Breaking : 14 नवम्बर को तखतपुर आएंगे राहुल गाँधी, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में बनाएंगे माहौल…… आमसभा को करेंगे संबोधित

दूसरे चरण के चुनाव समर में चुनावी समा बांधने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी तखतपुर आ रहे हैं | राहुल गाँधी कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह के पक्ष में माहौल बनाने 14 नवम्बर को तखतपुर आएंगे | इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, आज एसपीजी कि टीम ने तखतपुर में स्थान का मुयाअना भी किया |

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में है, पहले चरण के 18 सीटों में होने वाली मतदान के लिए आज देर शाम तक चुनाव प्रचार थमने से पहले राहुल गांधी राजनांदगांव और बस्तर में चुनावी आम सभा को सम्बोधित करेंगे, इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, दूसरे चरण चुनाव के लिए राहुल गांधी 14 नवम्बर को फिर छत्तीसगढ़ आएंगे, जहां पर वे बिलासपुर जिले के विधानसभा तखतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रशिम सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे |

जानकारी के अनुसार तखतपुर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रशिम सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार के लिए राहुल गांधी 14 नवम्बर को तखतपुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे, बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़  है, कल उन्होंने डोंगरगढ़ में आमसभा को सम्बोधित करने के साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र भी जारी किया, आज देर शाम तक पहले चरण मतदान के लिए प्रचार प्रसार थमने से पहले राहुल गांधी कांकेर जिले के चारामा में आमसभा को संबोधित करेंगे, वहीं इसके बाद वह कोंडागांव के लिए रवाना होंगे, जहां पर राहुल गांधी दोपहर 2.15 बजे से दोपहर तीन बजे तक कोंडागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और बाद में वह जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. राहुल गांधी जगदलपुर में दोपहर 3.45 बजे से शाम 4.45 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और बाद में नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे |

तखतपुर में त्रिकोणीय मुकाबला

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगी, इस सीट पर अभी बीजेपी का कब्ज़ा है, पिछले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में राजू सिंह छत्रिय ने कांग्रेस के आशीष सिंह ठाकुर को 612 मतों से पराजित किया था, इस बार भाजपा ने राजू सिंह क्षत्रीय की टिकट काटकर हर्षिता पांडेय को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने रशिम सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन प्रत्याशी संतोष कौशिक के मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है,इस क्षेत्र में संतोष कौशिक का भी प्रभाव होना बताया जा रहा है |’

तखतपुर आएंगे राहुल गाँधी

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 14 नवम्बर को राहुल गाँधी तखतपुर आ रहे हैं, वे तखतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे, इस दौरान एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है |

Back to top button
close