चुनाव

जोगी कांग्रेस-बसपा ने जारी किया शपथ पत्र…..समर्थन मूल्य, बेरोजगारी भत्ता, नियमतिकरण सहित किए 14 वादे….अजीत जोगी बोले – वादे पूरे नहीं होने पर जेल जाने को भी तैयार

जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों अजीत जोगी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन के शपथ पत्र जारी किया | स्टाम्प पेपर में नोटरी के साथ लिखी हुई शपथ पत्र जारी करते हुए अजित जोगी ने कहा कि मेरी आखिरी इच्छा है कि जनता कांग्रेस की सरकार बनने पर मैं अपने शपथ पत्र को पूरा कर संकू,  इसके साथ ही अजीत जोगी ने कहा कि मैं शपथ पत्र दे रहा हूं और यदि एक भी वादे पूरे नहीं होते हैं तो मैं जेल जाने को तैयार हूं, जनता कांग्रेस और बसपा गठबंधन द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में कुल 14 बिंदुओं को शामिल किया गया है, जिसमें किसानों को 2500 रूपए समर्थन मूल्य, बेरोजगारों को नौकरी, अनियमित कर्मचारी को नियमित करने करना का वादा, इसके साथ ही प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है |

Back to top button
close