चुनाव

Breaking : बगावत पर कांग्रेस की पहली बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं पर कार्रवाई का डंडा चलाना शुरू कर दिया है, चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं द्वारा बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने वाले के खिलाफ कांग्रेस ने पहली बड़ी कार्रवाई कर दी है | इस कार्रवाई के बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है |

पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2018 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण देवलाल ठाकुर, अध्यक्ष जिला पंचायत, बालोद के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता से 6 वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया गया है | इस विधानसभा चुनाव में बगावती तेवर दिखाने वाले किसी कांग्रेस नेता पर पहली कार्रवाई है | आगामी एक दो दिनों में एक दो नेताओं पर और भी कार्रवाई होने के संकेत मिल रहे हैं | इस चुनाव में कांग्रेस भितरघात करने वाले नेताओं पर भी नजर बनाई हुई है, ऐसे नेताओं की रिपोर्ट साबुत के साथ तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद इन नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी |

Back to top button
close