देश - विदेश

BJP प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक का डोर-टू-डोर कैंपेनिंग, एक दिन में कई गावों का कर रहे दौरा, घर-घर जाकर जनता का ले रहे आशीर्वाद

प्रदेश के चुनावी कमान संभालने के साथ ही साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व बिल्हा विधानसभा विधायक प्रत्याशी धरम लाल कौशिक अब अपने निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा में जनसम्पर्क कर लोगों से संवाद कर रहे है, धरम लाल कौशिक सुबह से लेकर देर रात तक क्षेत्र के लोगों के घर घर जाकर अपने एवं पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है, आज धरम लाल कौशिक अपने निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा के नगर पंचायत तिफरा और ग्राम-धमनी, ककड़ी, उमरिया, रमतला, तोरला, खरसोला, बावली, संवा में लोगो के घर-घर जाकर उनसे विजयी बनाने की अपील की ।

इसके साथ ही बिल्हा विधायक प्रत्याशी धरम लाल कौशिक ने जनसम्पर्क के दौरान ग्राम तोरला में माँ लक्ष्मी की आरती में शामिल हुए एवं माँ लक्ष्मी से अपने लिए जीत आशीर्वाद मांगा इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे, इसके बाद धरम लाल कौशिक ने ग्राम-बोहारडीह में नवधा रामायण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे रामा वैली में रामा वैली सेवा समिति के तरफ से रखी गयी भजन संध्या के कार्यक्रम में शामिल हुए |

मौजूदा विधायक को जनता सबक सिखाएगी

जनसम्पर्क के दौरान आम सभा को सम्बोधित करते हुए बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक ने कहा जिस विधायक को बिल्हा की जनता ने पिछले कार्यकाल में चुना था, उस विधायक ने जनता का काम कराने की तो दूर की बात उन्होंने गांवो के लोगों तक सम्बन्ध ही नही रखा और न ही बीते पांच सालों में गावो में कदम रखा ऐसे विधायक को जनता इस बार कड़ा सबक सिखाएगी , इसके साथ ही धरम लाल कौशिक ने कहा कि इस बार यहां भाजपा का विधायक बनेगी और छत्तीसगढ़ में चौथी बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।

इन क्षेत्रों में कर चुके है दौरा

बिल्हा विधायक प्रत्याशी धरम लाल कौशिक अभी तक अपने निर्वाचन क्षेत्र बिल्हा के ग्राम हिर्री, हरदी, धौराभाटा, मोहदा, अटर्रा, डोकलाडी, पोंसरी, ऐठुलकापा एवं केंवची, आनंद वाटिका तिफरा, बोदरी, गुरुनानक धर्मशाला बिल्हा,सरगांव-मोहभट्टा, पथरिया, इसके साथ ही उन्होंने चकरभाठा में श्री सिंधु अमर धाम जाकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद लिया एवं सिंधी समाज के धर्म गुरु संत लाल साई से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया, उसके बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सघन जनसंपर्क एवं ग्राम सभाओं को संबोधित किया जिसमें ग्राम-चकरभाठा, चकरभाठा बस्ती, धमनी, तेलसरा, कड़ार, भाटापारा, सेवार, बुन्देला, खम्हारडीह, बरतुरी एवं कया,भरेवा, पोंसरी, परसदा, सिलदहा, बेलखुरी, लमती, मचहा, त्रिभुवनपुर, सोंढही, गंगाद्वारि, खपरी, पोंसरी, भोजपुरी, नगर पंचायत-तिफरा, सिरगिट्टी, बोदरी एवं बिल्हा, ग्राम-डंगौरी, उड़नताल, चुराडीह, पटपर, भोंगरा, कोहरौउदा में जाकर वह के लोगों को रमन सरकर के विकास कार्यों को बताकर विजयी बनाने के अपील कर रहे है |

Back to top button
close