चुनाव

ये है कांग्रेस के घोषणा पत्र में ख़ास!…राहुल गाँधी ने कहा – 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य, BJP कार्यकाल के बचे हुए दो साल का मिलेगा बोनस… ऑउटसोर्सिंग पर लगेगा बैन, कई रिक्त पदों पर होगी भर्ती, अनियमित कर्मचारी किए जाएंगे नियमित, देखिये वीडियो

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है | डोंगरगढ़ में किसान जवान हुंकार रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश ने कांग्रेस कि सरकार बनते ही चुनाव के दस दिन बाद कांग्रेस की सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा |  राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को सौगात देने कि बात करते हुए कहा कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये कर दिया जायेगा, साथ ही बीजेपी सरकार जिन दो सालों का बोनस नहीं दी है, वह बोनस भी किसान के कहते में जमा करा दी जाएगी | इसके साथ ही किसानों के धान को ख़रीदने के लिए हर जिला और ब्लॉक में फ़ूड प्रोसेसिंग कारखाना लगाने की दी गारंटी दी है |
किसान धान सीधा कारखाना में बेचेगा, जहां पर किसान को सही दाम मिलेगा, फ़ूड प्रोसेसिंग कारखाना लगने से किसानों को सही दाम मिलेगा | खेतों को शहर के इकोनॉमिक से जोड़ा जाएगा |

राहुल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार साधन मुहैय्या कराया जायेगा |  राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश में 60 हजार शिक्षक के पद खाली है, 13 हजार लेक्चरल नहीं है,  2 हजार स्कूलों में टीचर नहीं है, 3 हजार से अधिक आदिवासी इलाकों के स्कूल बंद कर दिए गए  हैं |  इस सभी पदों पर भर्ती होगी, साथ ही बंद स्कूल खोली जाएगी | कांग्रेस के सरकार आने के बाद आउट सोर्सिंग को बंद कर दी जाएगी, प्रदेश के युवाओं को रोजगार दी जाएगी |
प्रदेश में टॉप क्वालिटी के सरकारी स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल ओपन किये जायेंगे, जिससे प्रदेश के लोगों को कम पैसे में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, कांग्रेस के सरकार बनने के बाद हम देंगे |
कांग्रेस की सरकार गरीब किसान कार्यकर्ताओं की सरकार होगी, जनता के लिए सरकार की दरवाजा हमेशा खुली रहेगी, आपकी जनता की बात सुनकर कार्य की जाएगी | चिंटफंड कंपनी ने छत्तीसगढ़ के जनता के खून पसीने से कमाई हुई 5 हजार करोड़ से भी अधिक पैसा को चिंटफंड कंपनी लेकर चली गई है, इस पर भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है |कांग्रेस के सरकार बनने के बाद चिटफंड कंपनी के लुटे पैसे को वापस दिया जाएगा |हालाँकि अभी घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ है, शाम 7 बजे राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया जाएगा |

Back to top button
close