चुनाव

बिलासपुर में सोशल मीडिया पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस!….कांग्रेस कर रही सबसे क्रांतिकारी प्रचार, BJP पदाधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग का खटखटाया दरवाजा…..कांग्रेस नेता, यंगस्टर और पत्रकार पर आचार सहिंता उल्लंघन का आरोप

बिलासपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया है | इस सीट से 20 साल के वनवास को खत्म करने के लिए कांग्रेस जहाँ पूरी ताकत से मैदान में नजर आ रही है, वही कांग्रेसियों के बीच फुट को देखकर शहर विधायक एकबार फिर अपनी जीत को लेकर आश्वत हैं |

चुनाव से पहले कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी तरीके से शहर विधायक को घेरना शुरू कर दिया है, पिछले पांच सालों के तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेसी सोशल मीडिया में अपनी दूकान सजा चुके हैं, नसबंदी कांड, आंखफोड़वा काण्ड, भदौरा मामला, सीवरेज घोटाला समेत कई मुद्दों को लेकर अमर अग्रवाल पर ठीकरा फोड़ रहे हैं, इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसी लगातार मंत्री को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं, ऐसे में मुद्दों से घिरते भाजपाइयों ने अब कांग्रेसियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटा लिया है | भाजपाइयों ने बेमुनियाद दुष्प्रचार का आरोप लगाया है | शहर भाजपा के पदाधिकारियों ने दुष्प्रचार के शिकायतों की पुलिंदा लेकर कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस नेताओं का शिकायत दर्ज कराये हैं, इनमें कुछ तो कांग्रेस के नेता है, एक-दो आम जन और एक पत्रकार भी शामिल है | शिकायत पर अब तक किसी प्रकार की नोटिस या कार्रवाई नहीं हुई है |

ये हैं भाजपा पदाधिकारियों का शिकायत पत्र :

*विषयअंतर्गत सादर लेख है कि भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा क्रमांक 30  बिलासपुर के लिए श्री अमर अग्रवाल विधानसभा निर्वाचन में चुनाव प्रत्याशी बनाये गये है.। श्री अमर अग्रवाल राज्य सरकार के जिम्मेवार मंत्री के रूप में पिछले 15 वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण विभागों मे दायित्वो का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।राज्य के कैबिनेट मंत्री का अपना प्रोटोकोल होता है। मंत्री के पद पर कार्य करते हुए नीति निर्माण के संबंध में मुख्य भूमिका होती है। कुछ वर्ष पूर्व इलाके में घटित नसबंदी कांड में दुर्भाग्य जनक रूप से  अनेक  परिवार प्रभावित हुए जिसमें राज्य की सरकार के द्वारा मिशन मोड पर काम करते हुए अनेक परिवारों की तत्परता के साथ सेवा चिकित्सा कार्य को कराया गया। दुर्भाग्य जनक रूप से इस घटना में कतिपय महिलाओं का निधन भी हुआ था। शासन प्रशासन और न्यायिक स्तरों पर इसकी जांच हुई। अनेक लोगों  के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं  प्रभावितों को तत्कालिक और दीर्घकालिक निर्णयानुसार  उपचार एवं अन्य सुविधाएं शासन स्तर से प्रदान की जा रही है। कतिपय अवांछित तत्वों ने उस समय भी राज्य सरकार के विरुद्ध राजनीतिक लाभ लेने की दृष्टि से दुष्प्रचार का असफल प्रयास किया था।
* 20 नवंबर को राज्य विधानसभा के चुनाव हेतु बिलासपुर में मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी से श्री अमर अग्रवाल जी प्रत्याशी हैं। असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक में सूनील बाजपेयी और अनय द्वारा अपने फेसबुक आईडी पर कुछ वर्षो पूर्व घटित नसबंदी कांड में राज्य सरकार के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री रहे माननीय श्री अमर अग्रवाल जी की छवि को खराब करने के उद्देश्य से माननीय मंत्री जी को इस घटना के दौरान हुई मौतों का जिम्मेदार ठहरा कर फोटो लगाते हुए दुष्प्रचार कर छबि खराब कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। 
*इसी प्रकार अंकुश चौधरी, मोनू  अवस्थी और अन्य द्वारा फेसबुक पर  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री अमर अग्रवाल के विरद्ध अखफ़ोडवा काण्ड के लिए जिम्मेवार बताते हुए भ्रामक पोस्ट डाले जा रहे है। प्रशासनिक चूको और आकस्मिक  घटंनाओ के लिए  आखिर किस  अधिकारिता से राजय के मंत्री पर्यवेक्षण  और नीतिविषयक निर्णयों पर इन असामजिक तत्वों द्वारा माननीय मंत्री जी के विरुद्ध चुनाव के वक्त बीती बातो को उछाल कर मर्यादाओ का हनन किया जा रहा ह। आशीष शर्मा द्वारा हमारे प्रत्याशी  श्री अमर अगरवाल की फोटोज के साथ एडिटिंग करके फेसबुक में ठग के रूप में दिखाया जाना हुए उसे फेसबुक पर  जारी करना आपत्तिजनक है।अजीत पांडेय द्वारा फेसबुक भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह कमल को उल्टा करके दिखाते हुए जनता में दुष्प्रचार किया जा रहा है ।
* यह तथ्य समझ के परे है कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिस पर न्यायिक जांच लंबित है। उस विषय पर राज्य सरकार के मंत्री जी के ऊपर में ऐसे अनर्गल आरोप प्रोटोकॉल के विरुद्ध लगाकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाले समाज में खुलेआम क्यों घूम रहे हैं।
महोदय यह कार्य आईटी एक्ट2008, लोक जन प्रतिनिधित्व कानून  के प्रावधानों के अंतर्गत अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है साथ ही ऐसे कृत्यों के द्वारा समाज में वैमनस्यता के बीज बोए जारहे  हैं। आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है, ऐसा अपकृत्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी एवं आपराधिक मामलों में  शैलेश पांडे के द्वारा कराया जा रहा है।
           आपसे आग्रह है कि समाज इस प्रकार के आचरण करने वालों के सुनील बाजपेयी, गोविंद शर्मा, मोनू अवस्थी ,अंकुश चौधरी ,आशीष शर्मा व् अन्य एवं कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडेय के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उलंघन्न ,आई टी एक्ट, लोक जन प्रतिनिधित्व कानून की धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही हेतु उक्त लोगो के  विरुद्ध तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे |

Back to top button
close