देश - विदेश

कांग्रेस प्रचार टीम पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, छबिंद्र कर्मा सहित कई कांग्रेस नेता प्रचार में थे शामिल

दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में चुनावी प्रचार पर निकले कांग्रेस प्रचार टीम पर दंतेवाड़ा के हलबारास के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया, इस प्रचार टीम में देवती कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा और रिश्तेदार आशीष कर्मा भी शामिल थे, हालंकि इस हमले में किसी भी कोई नुकसान नहीं हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार हलबारास में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में कांग्रेस टीम प्रचार के लिए गयी हुई थी, इसी दौरान नक्सलियों ने कांग्रेस की टीम पर हमला बोल दिया |

मिली जानकारी के अनुसार आज दंतेवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने उनके बेटे छबिंद्र कर्मा कांग्रेस कार्यकर्तों के साथ प्रचार करने हलबारास गए थे, इसी दौरान नक्सलियों कांग्रेस प्रचार टीम पर हमाल बोल दिया, कांग्रेस प्रचार टीम के साथ जवान भी मौजूद थे, नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने के बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी,बताया जा रहा है कि जवान और नक्सलियों के बीच करीब 20 मिनट तक गोलीबारी चली इसके बाद नक्सली वापस जंगल की तरफ भाग गए, हालंकि इस घटना से किसी को भी किसी तरह की नुकसान नहीं हुआ है, वही चुनाव प्रचार टीम को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है, हमले के बाद कांग्रेस प्रचार टीम को सुरक्षित घर तक पहुंचाया गया |

बताया जा रहा है कि नक्सली हमले के बाद पुलिस टीम उस एरिया पर सर्चिंग कर रहे है, हलबारास में प्रचार करने की सूचना मिलने के बाद थाना कुआकोंडा से निरीक्षक डी के बरवा के नेतृत्व में पुलिस बल एरिया डोमिनेशन में हलबारास व धनिकरका के बीच के क्षेत्र में निकली थी जिसके बाद नक्सलियों से सामना होने पर फायरिंग हुई है, लगभग मिनट तक चली इस गोलीबारी में किसी भी को नुकसान नहीं हुआ है |

Back to top button
close