देश - विदेश

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 : इन मुद्दों पर बिलासपुर में हो रहा चुनाव, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, यहां पढ़ें

प्रदेश के हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट बिलासपुर में इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, कांग्रेस ने इस बार इस सीट में बीजेपी के कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ पूर्व कुलपति शैलेश पांडेय को मैदान में उतारा है, इस बार इस सीट में राष्ट्रीय, प्रदेशस्तरीय मुद्दों पर स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी है, बीजेपी के पास कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जहाँ कोई मुद्दा नहीं सूझ रहा है, वही कांग्रेस ने विकास में पिछड़ा बिलासपुर, नसबंदी कांड, भदौरा मामला, सिम्स घोटाला, सीवरेज परियोजना, अरपा परियोजना, कांग्रेस भवन में लाठी चार्ज, गुड़ाखू,  शराब समेत मुद्दों की झड़ी लगा दी है, इन मुद्दों को लेकर आम जनता से लेकर सोशल मीडिया में भी कांग्रेस को जबर्दस्त रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है | 


कांग्रेसी इन मुद्दों पर मंत्री पर बना रहे निशाना


कांग्रेस ने इस बार पिछले चार बार के विधायक मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश स्तरीय मुद्दों को दरकिनार कर स्थानीय मुद्दों को लेकर घेरना शुरू कर दिया है | पिछले 15 सालों से बदहाली का दंश झेल रहे शहर में सत्ता पक्ष के विधायक के खिलाफ मुद्दों की कमी नहीं है |

कांग्रेस ने नसबंदी कांड, अरपा परियोजना, सीवरेज परियोजना, बदहाल सड़क, विकास में पिछड़ता बिलासपुर, गुड़ाखू, शराब का सरकारीकरण, कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर जनता के सामने जा रही है |

बिलासपुर शहर में हरेभरे पेड़ों की कटाई, स्टेडियम में भ्र्ष्टाचार, चुनावी विकास, चुनावी सड़क, शहर में अपराधियों को संरक्षण जैसे कई मामलों में हमला कर रही है | इस मुद्दों पर भाजपा बैकफुट पर भी नजर आ रही है |

भाजपा के पास मुद्दों की कमी

बिलासपुर सीट में कांग्रेस ने जहाँ मुद्दों की झड़ी लगा दी है, वही भाजपा एक-दो मुद्दों पर ही सिमट कर रह चुकी है | भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कुलसचिव शैलेश पांडेय पर फर्जी डिग्री बांटने का आरोप लगाकर हमला बोल रही है, वही पिछले दिनों कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल और शैलेश पांडेय के बीच हुई नोकझोंक को भी मुद्दा बनाकर भुनाने में लगी हुई है | साथ ही बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय को पैराशूट प्रत्याशी बताकर भी लगातार हमला बोल रही है |
 इन दो तीन मुद्दों के अलावा भाजपा के पास फिलहाल कोई भी मुद्दा नहीं होना दिखाई दे रहा है |

कांग्रेसी के नेता कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के फर्जी डिग्री बेचने वाले मुद्दे का तोड़ निकाल चुके हैं | इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेसी भाजपा के ही मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के सीवी रामन यूनिवर्सिटी के पक्ष में  दिए बयां को वायरल कर रहे हैं |

Back to top button
close