देश - विदेश

पुनिया-भूपेश ने विवाद की बात से किया इंकार, कहा हम सब एक है, 9-10 नवम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे राहुल गांधी, दो दिनों में करेंगे 5 चुनावी सभाएं

प्रदेश कांग्रेस कार्यलय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने उनके और भूपेश बघेल के बीच किसी भी तरह के विवादों से साफतौर पर इंकार करते हुए कहा कि उनके और पीसीसी चीफ के बीच जो विवाद की बातें कही जा रही थी, उसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है, इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि दो 9 और 10 नवम्बर को राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है |

बता दें कि आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी पीएल ने पुनिया ने कहा कि उनके और पीसीसी चीफ के बीच जो विवाद की बातें कही जा रही थी, उसमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है, इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि राहुल गांधी 9 और 10 नवम्बर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है, इस दौरान वे राजनांदगांव बस्तर में पांच चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे वही राजनांदगांव में रोड शो करेंगे, प्रदेश प्रभारी ने बताया कि 9 नवम्बर को पंखाजुर, डोंगरगढ़ में उनकी चुनावी सभा होगी, वही राजनांदगांव में रोड शो करने के बाद  राहुल गांधी राजनांदगांव में रात गुजारेंगे। वहीं दूसरे दिन यानि 10 नवम्बर को  राहुल गांधी बस्तर के जगदलपुर, कोंडगांव और चारामा में चुनावी आमसभा लेने के साथ ही प्रतषियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे |

Back to top button
close