देश - विदेश

शत प्रतिशत मतदान के लिए चुनाव आयोग इस बार वोटरों को दे रही है ढ़ेर सारी सुविधाएं, घर बैठे ही ले सकेंगे पोलिंग बूथ की जानकारी

छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के साथ ही लोगों को चुनाव में सहभागिता बनाने के लिए इस बार चुनाव आयोग मतदाताओं को कई तरह की सुविधाएं दे रही है,इस बार की विधानसभा चुनाव में भारत चुनाव आयोग क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है, जिसके तहत आप अपने प्रदेश के सीईओ की वेबसाइट में जाकर अपने पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते है,जिसके जरिए आप घंटो लम्बी लाइन की कतार में लगने से बच सकते है, घर बैठे ही देख सकेंगे की आपके पोलिंग बूथ पर कितनी लम्बी लाइन है, जिसके हिसाब से आप प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे |

बता दें कि भारत चुनाव आयोग इस बार छत्तीसगढ़ सहित चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रही हैं जिसके तहत आप अपने प्रदेश के सीईओ के वेबसाइट में जाकर अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते है, इसके जरिये मतदान केंद्रों में कतार की जानकारी चुनाव आयोग या सीईओ मिजोरम, सीईओ छत्‍तीसगढ़, सीईओ मध्‍य प्रदेश, सीईओ तेलंगाना और सीईओ राजस्‍थान की वेबसाइट पर देख सकेंगे, अब आप घर से ही प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे |

स्पॉट मॉय ट्रेन की तर्ज पर काम करेगा

क्यू मैनेजमेंट सिस्टम 11 नंवबर से ही लागू होगा, बताया जा रहा है कि यह सिस्टम स्पॉट मॉय ट्रेन की तर्ज पर काम करेगा,इसमें मतदान केंद्र से जुडी सभी जानकारी होगी,इस साइट में जाकर आप अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथ की मतदान का प्रतिशत, कितनी लम्बी लाइन लगी है जैसे ढ़ेर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मोबाइल एप्प की भी सुविधा दी है जिसका लाभ आप उठा सकते है,इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में एक पिंक बूथ भी रहेगा, जिसका प्रबंधन महिलाएं करेंगी,इसके साथ ही मतदाता वीवीपैट मशीन से जान सकेंगे की उसका वोट कहा पड़ा है,वोटरों को इस बार पर्ची के साथ वोटरों को पोलिंग बूथ का नक्शा और वोटिंग गाइड भी दी जाएगी |

Back to top button
close