देश - विदेश

कांग्रेस को चुनाव से पहले बड़ा झटका….प्रदेश सचिव और रायगढ़ जिला महिला अध्यक्ष का इस्तीफा….तखतपुर में भी बड़ा डैमेज, युकां अध्यक्ष सहित हजारों ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन

प्रत्याशियों के नाम के ऐलान बाद कांग्रेस को अपने ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ रहा है, टिकट नहीं मिलने पर और पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस के नेता पदाधिकारी या तो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है या फिर पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे है |

धमतरी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव आनंद पवार टिकट नहीं मिलने पर अपने पद से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है, वही रायगढ़ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा रविन्द्र पटेल ने महिला काँग्रेस के पद एवं कांग्रेस की स्थायी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, तखतपुर सीट से पैराशूट प्रत्याशी का विरोध करते हुए तखतपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

बता दें कि धमतरी विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव आनंद पवार ने टिकट नहीं मिलने पर अपने पद से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है,अब आनद पवार धमतरी से अपने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे,वही रायगढ़ की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा रविन्द्र पटेल ने आज अपने पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस की स्थायी सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है |

विधानसभा अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता जोगी कांग्रेस में शामिल

विधानसभा तखतपुर में पैराशूट प्रत्याशी उतारे जाने के विरोध में तखतपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश देवांगन, पूर्व जनपद सदस्य राकेश तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज मिश्रा, सहित कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर आज सकरी में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक, विधानसभा प्रत्याशी संतोष कौशिक के समक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की सदस्यता ली | इनके साथ सदस्यता लेने वालों में युवा कांग्रेस तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेश देवांगन, पूर्व जनपद सदस्य राकेश तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज मिश्रा, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं सरपंच ग्राम देवरी, विनोद कौशिक, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला सचिव एवं सरपंच ग्राम हाफा, पूर्व मंडी सदस्य सनत चौबे, जिला कांग्रेस सचिव मनीष तिवारी, आईटी सेल अध्यक्ष राहुल श्रीवास सहित हजारों  कार्यकर्ताओं ने जनता कांग्रेस की सदस्यता ली, इस अवसर पर संभागीय प्रवक्ता मणिशंकर पांडेय, जनपद सदस्य भोलानाथ तिवारी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमलाल पोर्ते, विधानसभा प्रभारी राजेश सोनी, रामस्वरूप कश्यप, मंगल साहू, जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप कुर्रे, विधानसभा अध्यक्ष बिहारी टोडर, अमित साहू, योगेश साहू, प्रकाश बंजारे, शहर अध्यक्ष राहुल तिवारी, सुनील जांगड़े, यज्ञ देवांगन, अनिल जांगड़े, सुरेश पटेल, गिरजा वर्मा, बसपा युवा अध्यक्ष दिलहरण अनंत, तिलक खूंटे सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
close