चुनाव

दौड़ते-दौड़ते नामांकन दाखिल करने पहुंचे BJP नेता पूरन छाबरिया, मंत्री अमर के खिलाफ मैदान में उतरने को थे तैयार, लेकिन….

मंत्री अमर अग्रवाल के खिलाफ बीजेपी नेता पूरन छाबरिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है, जेल से बेल मिलने के बाद भागते-भागते सीधे वे जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अंतिम पलों में नामांकन दाखिल किया, अब बीजेपी नेता छाबरिया बिलासपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे |

बता दें कि 29 अक्टूबर को बिलासपुर विधान सभा सीट से नामांकन फॉर्म लेने बीजेपी नेता पूरन छाबरिया जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, इसी दौरान जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गया था, आज नामांकन दाखिल करने के  अंतिम दिन होने की वजह से जेल से बेल मिलने के बाद सीधे वे भागते-भागते जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां नामांकन दाखिल किया, हालंकि कुछ दिन पहले छाबरिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कहने पर नामांकन लेने की बात कही थी |

मंत्री अमर से खुद को बताया था खतरा

बता दें कि पिछले दिनों बिलासपुर दौरे पर पहुंचे अमित शाह के समक्ष पूरन छाबरिया ने बिलासपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी,उसके बाद बिलासपुर विधायक प्रत्याशी अमर अग्रवाल से जान की खतरा बताते हुए बीजेपी नेता छाबरिया ने पुलिस थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी,मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मंत्री अमर अग्रवाल मेरे खिलाफ कुछ साजिश कर सकते है,अग्रवाल ने शहर को गुंडों के हवाले कर दिए है,इसके साथ ही उन्होंने कहां कि अब शहर में अमर अग्रवाल का दिन पूरे हो चुके है |

Back to top button
close