चुनाव

चुनाव आयोग के निर्देश पर आबकारी आयुक्त देवीलाल सिंह की छुट्टी, डॉ कमलप्रीत को मिली आबकारी सचिव एवं आयुक्त की जिम्मेदारी

भारत निर्वाचन मुख्य आयुक्त ओपी रावत के आदेश पर बड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य शासन के दो सीनियर आईएस अफसर  देवी दयाल सिंह और  डॉ कमल प्रीत सिंह के प्रभार में परिवर्तन करते हुए उन्हें नवीन पदस्थापना दी है |

राज्य के मुख्य सचिव अजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी की गई आदेश के अनुसार आईएस अफसर देवी दयाल सिंह को सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पदस्थ किया गया है, देवी दयाल सिंह पहले प्रभारी आबकारी आयुक्त और छग राज्य ब्रेवरेज कार्पोरेशन के एमडी थे, वही डॉ कमलप्रीत को अगले आदेश तक आबकारी एवं ब्रेवरेज कार्पोरेशन की जिम्मेदारी सौपी गई है, डॉ कमलप्रीत इससे पहले सचिव,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, वित्त, सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक उपक्रम विभाग, पेंशन निराकरण समिति की जिम्मेदारी भी निभा रहें थे | 

बताया जा रहा है कि भारत मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से सभी राजनितिक दलों ने  देवी दयाल सिंह के खिलाफ शिकायत की थी,इसके बाद  इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने कल रायपुर दौरे में डीडी सिंह को बदलने के लिए कहा था |

Back to top button
close