देश - विदेश

कैमरामैन की मौत पर नक्सली लीडर ने जताया दुख,कहा पत्रकार हमारा मित्र.हमारा इरादा पत्रकारों को निशाना बनाना नहीं.मालूम नहीं था जवानों के साथ दूरदर्शन की टीम है

बीते दिनों दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे,वही दूरदर्शन के कैमरा मैन अच्युतानंद साहू कि मौत हो गया था, कैमरा मैन अच्युतानंद के मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए दरभा नक्सली डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि हमें मालूम नहीं था कि सुरक्षा बालों के साथ दूरदर्शन की टीम है,हमने पत्रकारों पर जानबूझकर हमला नहीं किया है,इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि पत्रकार हमारा दुश्मन नहीं दोस्त है,सरकार और पुलिस अधिकारी नक्सलियों को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे है |

बता दें कि 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे,वही दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू नक्सली हमले में मौत हो गई थी,हमले में कैमरामैन के मौत पर दुःख जताते हुए नक्सली दरभा लीडर के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि हमें मालूम नहीं था की सुरक्षा बालों के साथ दूरदर्शन कि टीम है,हमने पत्रकारों पर जानबूझकर हमला नहीं किया है,इसके साथ ही साईनाथ ने सफाई देते हुए लिखा है की सरकार और पुलिस अधिकारी नक्सलियों को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे है |

सुरक्षा बलों पर लगाया गंभीर आरोप

नक्सली दरभा सचिव साईनाथ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए लिखा है की पुलिस ग्रामीण जनों को झूठे केस में फसाकर उनके साथ मारपीट करते है,फर्जी मुठभेड़ करना फर्जी केसों में जेल भेजना,ग्रामीणों को नक्सली बताकर आत्म समर्पण करते हुए मिडिया को दिखाते है,इसके साथ ही साईनाथ ने अपील करते हुए लिखा है कि नक्सल इलाको में पत्रकार पुलिस के साथ ना आए, इसके साथ ही उन्होंने चुनाव ड्यूटी में आने वाले कर्मचारियों को भी पुलिस के साथ आने के लिए मना किया है |

Back to top button
close