देश - विदेश

ओबीसी वोटर को साधने कांग्रेस का नया दांव, कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज साहू को बनाया प्रत्याशी

काफी जद्दोजहद कश्मकश के बाद आज प्रदेश कांग्रेस ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन के एक दिन पहले शेष प्रत्याशियों के अंतिम सूची जारी करते हुए 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है,वही कुछ सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है तो कुछ सीटों पर पुराने प्रत्याशियों पर भरोसा दिखाया है,कोटा विधायक रेणु जोगी की टिकट काटकर उनके जगह विभोर सिंह को मैदान में उतारा है.तो वही दुर्ग ग्रामीण से पहले प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर की टिकट को काटकर दुर्ग सासंद ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है |

बताया जा रहा है कि दुर्ग ग्रामीण में जातिगत समीकरण को देखते हुए प्रतिमा चंद्राकर की टिकट को काटकर उनके जगह ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्ग सासंद ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है,बता दें कि कांग्रेस ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए पहले प्रतिमा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया था,इस क्षेत्र में ओबीसी वोटर का प्रभाव अधिक है,और ताम्रध्वज साहू दुर्ग के सांसद होने के साथ ही साथ ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है,ओबीसी वोटर को साधने के लिए कांग्रेस ने प्रतिमा चंद्राकर की जगह ताम्रध्वज साहू को दुर्ग ग्रामीण का प्रत्याशी बनाया है |

Back to top button
close