देश - विदेश

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला का मुख्यमंत्री पर हमला,कहा चिटफंड कंपनियों को रमन सरकार का संरक्षण,कांग्रेस की सरकार आयी तो की जाएगी कार्यवाही,प्रदेश में बदलाव की लहर है..

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चिटफंड घोटाले मामले में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हुए चिटफंड घोटाले में 21 लाख परिवार बर्बाद हो चुके है,161 से अधिक चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश की जनता की खून पसीने से कमाई गई जमा पूंजी को गबन कर दिया है,चिंटफंड कंपनी पिछले 9 सालों से भाजपा सरकार के साथ मिलकर प्रदेश की जनता को लूट रहे है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता मंत्री चिंटफंड रोजगार मेला में शामिल होते है क्योंकि यहां से उनको कमीशन मिलते है,प्रदेश के हर जिले में चिटफंड कंपनी का जाल बिछा हुआ है,और इन सभी चिटफंड कंपनी वालो को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है,सुरजेवाला ने कहा कि इस बार प्रदेश में बदलाव की लहर है,प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार अगर प्रदेश में कांग्रेस कि सरकार आएगी तो चिटफंड घोटाले मामले कि जांच की जाएगी,कम्पनी की कुर्की कर पैसा वापस दिलाया जाएगा,इतने सालों से इन चिटफंड कंपनी वालो के खिलाफ कार्यवाही होने के बाद भी रमन सरकार ने इन पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है,नौ साल बीत जाने के बाद एक रूपया वापस नहीं मिली है |

Back to top button
close