देश - विदेश

मुठभेड़ में फंसे जर्नलिस्ट ने मां को भेजा इमोशनल वीडियों मैसेज,कहा मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,मेरा बचना मुश्किल है,यहां परिस्थिति ठीक नहीं है ,देखिए वीडियों

दंतेवाड़ा में कल हुए नक्सली हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे,वही दूरदर्शन के कैमरा मैन अच्युतानंद साहू की भी मौत हो गई थी,वही इस हमले में घायल हुए कैमरा असिस्टेंट मयूर शर्मा ने मौत को सामने देख जमीन पर लेट गए,चारों ओर से गोलियां बरसती देख असिस्टेंट कैमरामैन शर्मा को लगा की अब बचना मुश्किल है,जिसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकाला और मां के नाम एक मैसेज रिकॉर्ड किया,इस वीडियों में कैमरा असिस्टेंट मयूर शर्मा घायल अवस्था में पड़े दिखाई दे रहे है |

‘हम दंतेवाड़ा में आए थे चुनाव की कवरेज पर. हम एक रास्ते से जा रहे थे, आर्मी के जवान भी हमारे साथ थे, तभी अचानक नक्सलियों ने हमें घेर लिया.’ उन्होंने अपनी मां को याद को करते हुए कहा कि ‘मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, अगर मैं जिंदा रहा तो गनीमत है. हो सकता है मैं हमले में मारा जाऊं.परिस्थिति सही नहीं है,पता नहीं क्यों मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है. बचना मुश्किल है यहां पर……………..

बता दें कि कल चुनावी कवरेज के लिए दिल्ली दूरदर्शन की टीम पुलिस जवानों के साथ नक्सल प्रभावित नीलावाया इलाके में रिपोर्टिंग करने पंहुची थी,इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया, इस हमले में डीडी न्यूज कैमरामैन अच्युतानंद साहू मौत हो गई थी वही चार जवान शहीद हो गए थे |

Back to top button
close