देश - विदेश

दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर डीएम अवस्थी ने कहा,नक्सली बस्तर में मतदान नहीं चाहते है,सड़क निर्माण और मतदान बहिष्कार के लटकाए थे पर्चे,,

दंतेवाड़ा नक्सली हमले को लेकर आज रायपुर में डीएम अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बताया कि नक्सलियों ने सड़क निर्माण और चुनाव के बहिष्कार करने की बातें लिख कर पेड़ों पर पर्चे लटकाए हुए थे,जिसका विजुअल बनाने के लिए दूरदर्शन का कैमरा मैन गाड़ी से नीचे उतरे,इतने में ही पहले से एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिससे गोली कैमरा मैन को लग गई,नक्सलियों द्वारा अचानक से हुई गोलीबारी करने के बाद फोर्स ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की,जिसमें दो नक्सली भी मारे गए है,वहीं इस पूरी कार्रवाई में एक एएसआई रुद्र प्रताप सिंह और एक जवान मंगलराम व दूरदर्शन के कैमरा मैन अच्यूतानंद घटना में शहीद हो गए वहीं दो जवान इस घटना में घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया है,इसके साथ ही डीएम अवस्थी ने बताया कि घटनास्थल से 8-10 आईडी बम बरामद हुए है,जिसे फोर्स ने आईईडी निकाल कर डिप्यूज किया गया,बताया जा रहा है की नक्सली सड़क निर्माण को लगातार विरोध करते आ रहे है,सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों को डराने के लिए नक्सली ऐसे हरकते करते आ रहे है,इससे पहले भी कुछ दिन पहले नक्सलियों ने सीआरपीएफ का बंकर ब्लास्ट किया गया था |

Back to top button
close