देश - विदेश

संजय मिश्रा बनाए गए प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक,कई हाईप्रोफाइल मामलों की कर चुके हैं जांच

इनकम टैक्स ऑफिसर संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है.संजय मिश्रा 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. अपॉइन्टमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने नोटिफिकेशन जारी कर संजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति की है,इसके साथ ही मिश्रा को तीन महीने के लिए डायरेक्टर पद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है,वे वर्तमान निदेशक करनैल की जगह लेंगे,जिनका कार्यकाल रविवार को ख़त्म हो रहा है |

कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके है मिश्रा

मिली जानकारी के अनुसार संजय मिश्रा ने कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की है,उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ा नेशनल हेराल्ड  नेशनल हेराल्ड मामले की भी जांच की थी.इसके साथ ही एनडीटीवी और बीएसपी सुप्रीमों मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच भी कर चुके हैं,संजय कुमार मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय और गृह मंत्रालय में भी कार्य कर चुके है,वे 1984 बैच के अधिकारी हैं और दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर हैं |

Back to top button
close