देश - विदेश

मतदान केंद्र का निरिक्षण करने स्कूल पहुंचते ही राज्य मुख्य सचिव को याद आया बचपन,बच्चों से साझा किया स्कूल समय की पुरानी यादें

मतदान केंद्र का निरिक्षण करने बिलासपुर पहुंचे राज्य मुख्य सचिव अजय सिंह मतदान केंद्र मिशन स्कूल पहुंचते ही उनकी स्कूल समय की बचपन की पुरानी यादें ताजा हो गई,इस दौरान मुख्य सचिव ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों के साथ अपनी स्कूल के समय की यादों को साझा किया,और बच्चों से उनके कैरियर से संबंधित बात की और पूछा की भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं, इसके जवाब में छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे पुलिस सेवा, इंजीनियर और डाॅक्टर के पेशे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं,इस दौरान राज्य मुख्य सचिव ने अजय सिंह ने  बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी,बता दें कि मुख्य सचिव ने सन् 1970 से 1976 तक मिशन स्कूल में पढ़ाई की है।

बता दें कि  राज्य मुख्य सचिव अजय सिंह आज बृहस्पति बाजार स्थित मिशन स्कूल में बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचें थे,स्कूल पहुंचते ही मुख्य सचिव को उनकी स्कूल समय की बचपन की पुरानी यादें ताजा हो गई,इस दौरान बिलासपुर कलेक्टर  दयानंद ने बच्चों को बताया कि हमारे राज्य के मुख्य सचिव आपके ही स्कूल में पढ़े हैं और आज वे आप सभी से मिलने आये हैं,हमारे मुख्य सचिव अजय सिंह मध्यप्रदेश में स्टेट टाॅपर रहे हैं,आज वे यहां बने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने आए हैं और आप सभी से बातें भी करेंगे, बच्चों के आग्रह पर मुख्य राज्य सचिव ने उनके बीच बैंच पर बैठकर फोटो भी खिंचवायी,इस दौरान स्कूल के स्टाॅफ द्वारा मुख्य सचिव एवं उनके पुरातन छात्र  अजय सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया,इसके साथ मिशन स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव  आर.पी. मण्डल, सचिव नगरीय प्रशासन श्री निरंजनदास, संभागायुक्त  टी.सी. महावर, एसपी  आरिफ शेख मौजूद रहे।

Back to top button
close