चुनाव

Big Breaking : कोटा सीट में बनने जा रहा दिलचस्प समीकरण….जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी कांग्रेस विधायक रेणु जोगी, शैलेश पांडेय होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी!….दोनों ने कोटा से चुनाव लड़ने ख़रीदा नामांकन फॉर्म

पिछले कई दिनों से कोटा सीट को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लदगते दिखाई दे रहा है | गुलाबी गैंग के साथ नजर आने वाली डॉ रेणू जोगी अब गुलाबी गैंग के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है, मैडम जोगी कोटा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रही है | आज जनता कांग्रेस के नेता विसंभर गुलहरे ने कोटा से रेणू जोगी और मरवाही से अजित जोगी के लिए नामांकन फॉर्म ख़रीदा है, वहीँ कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय ने भी कोटा सीट से कांग्रेस के तरफ से नामांकन फॉर्म ख़रीदा है |
जानकारी के अनुसार, जनता कांग्रेस के नेता विसंभर गुलहरे ने आज मरवाही विधानसभा सीट के लिए अजित जोगी के लिए वही कोटा से डॉ रेणू जोगी के लिए फॉर्म ख़रीदा है, बता दें कि कांग्रेस की गढ़ कहे जाने वाले विधानसभा कोटा में इस बार रेणू जोगी की जगह कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय को चुनाव लड़ने जा रही है, कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस आज कोटा से शैलेश पांडेय का नाम का ऐलान कर सकती है | प्रत्याशियों के नामों के ऐलान से पहले शैलेश पांडेय ने भी आज नामांकन के लिए फॉर्म खरीद लिया है | 
हालाँकि शैलेश पांडेय कि कोटा से टिकट लगभग तय मानी जा रही है, सिर्फ औपचारिक घोषणा रह गई है |
अजित जोगी के जाति पर फंसा पेंच
बताया जा रहा है कि अजित जोगी के लिए नामांकन फॉर्म लेते समय जिला निर्वाचन अधिकारी ने अजित जोगी का जाति प्रमाण-पत्र  की मांग की गई लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण जिला चुनाव अधिकारी ने फॉर्म देने से मना कर दिया, फिर बाद में जोगी के वकील ने कहा कि वे नामांकन फॉर्म जमा करने के दिन साथ में जाति प्रमाण-पत्र जमा कर देंगे जिसके बाद अजीत जोगी का मरवाही सीट से नामांकन खरीदा जा सका | बता दें कि अजित जोगी की जाति का मामला पिछले कई सालों अदालत में लंबित है, जोगी के बेटे अमित जोगी के जाति को लेकर भी पूर्व बीजेपी मरवाही प्रत्याशी समीरा पैकरा ने चुनौती दी थी |
मैडम जोगी ने कहा, नहीं है जानकारी

मैडम जोगी ने कोटा से जोगी कांग्रेस से नामांकन फॉर्म लेने कि खबर पर आश्चर्य जताते हुए जानकारी नहीं होना बताया | मैडम जोगी ने कहा कि नही मैने कोई फ़ॉर्म नही लिया है, मुझसे कई लोग पूछ रहे है मेरी जानकारी में नही है कि, किसने फ़ॉर्म लिया क्योंकि मैने किसी से फॉर्म लेनेके लिए नहीं कहा है |

Back to top button
close