चुनाव

Big Breaking : 40 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी तय, कल जारी होगी कांग्रेस की तीसरी लिस्ट…..PL पुनिया बोले – कल 40 सीटों में प्रत्याशियों के नाम का होगा ऐलान, बाकि सीटों पर मंथन जारी

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक ख़त्म हो चुकी है, 40 प्रत्याशियों के नामों पर अब सहमति बन चुकी है | प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस आज सूची जारी नहीं करेगी, 40 सीटों के नामों पर सहमति बन चुकी है, कांग्रेस कल 40 सीटों के नाम का ऐलान करेगी, जिसके बाद बाकि सीटों के प्रत्याशी का ऐलान एक दो-दिन में किया जाएगा | बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी मौजूद है |

बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस लिहाज से कांग्रेस कभी भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है, मिली जानकारी के अनुसार शाम चार बजे शुरू होने वाली बैठक 5:30 बजे शुरू हुई, इस बैठक में कांग्रेस कुछ सीटों को छोड़कर बाकि सीटों के प्रत्याशियों का नाम का ऐलान को लेकर अटकलें लगाईं जा रही थी, लेकिन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने तमाम अटकलों पर विराम हुए कहा दिया है कि प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर किया जायेगा |

बाकि सीटों पर मंथन जारी

कुछ दिन पहले भी दिल्ली में 72 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई थी, लेकिन उस बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी, जिसके बाद एक बार फिर प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए आज शाम चार बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी, माना जा रहा था कि इस बैठक में कांग्रेस शेष 72 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है, लेकिन अभी भी 40 सीटों के नाम पर सहमति बन पाई है, जबकि अभी भी बाकि सीटों पर मंथन जारी है |

Back to top button
close