चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान के पहले लुंड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने सामरी सीट से ख़रीदा नामांकन फॉर्म, कहा – हाईकमान के निर्देश पर ख़रीदा है फॉर्म

कांग्रेस के दूसरे चरण के प्रत्याशियों के ऐलान के पहले लुंड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने सामरी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म खरीद लिया है, नामांकन फॉर्म लेने के बाद चिंतामणी महाराज ने बताया कि यह फॉर्म उन्होंने हाईकमान के आदेश पर ख़रीदा है, दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम के ऐलान पहले लुंड्रा विधायक चिंतामणी महराज द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर सामरी विधानसभा से नामांकन खरीदने पर प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है |
बता दें कि आज प्रदेश के दूसरे चरण के 72 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाने के लिए दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है, यह बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी, इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कोर कमिटी के सभी सदस्य शामिल होंगे | इधर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के पहले लुंड्रा विधायक चिंतामणी महराज द्वारा अपने निर्वचन क्षेत्र को छोड़कर विधानसभा सामरी से नामांकन फॉर्म ख़रीदे जाने पर हलचल मच गई है, नामांकन फॉर्म लेने के बाद चिंतामणी महराज ने बताया कि नामांकन फॉर्म उन्होंने हाईकमान के निर्देश पर ख़रीदा है, बता दें कि इससे पहले भी कोंटा विधायक कवासी लखमा ने भी प्रत्याशियों के नाम के ऐलान के पहले नामांकन  फॉर्म ख़रीदा था |
आज जारी कर सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा
प्रदेश कांग्रेस आज 72 सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है,आज दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, इस बैठक में केंद्रीय नेताओं के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव शामिल होंगे, माना जा रहा है की इस बैठक में कांग्रेस शेष 72 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है |

Back to top button
close